menstruation: महिलाओं के जीवन में पीरियड यानी माहवारी का बहुत महत्व है, क्योंकि माहवारी एक लड़की की जिंदगी को पूरी तरह से बदल देता है. यह दूसरी बात है कि इस दौरान लड़कियों को कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता है. एक लड़की को माहवारी (menstruation) 12 से 15 साल की उम्र के बीच में शुरू हो जाती है और 50 की उम्र तक मेनोपाॅज होता है. मेनोपाॅज के बाद महिलाओं को पीरियड आना बंद हो जाता है. माहवारी के दौरान महिलाओं के पेट में दर्द, ऐंठन या मूड स्विंग्स होने लगते हैं. हम इस लेख के जरिए जानेंगे माहवारी के कितने दिन बाद कोई स्त्री गर्भवती हो सकती है.
माहवारी के कितने दिन बाद कोई स्त्री गर्भवती हो सकती है?
अगर कोई महिला या फिर कपल माता-पिता बनना चाहते हैं तो इसके लिए ओव्यूलेशन का समय सबसे बेहतर है. इच्छुक दंपति डाॅक्टर की सलाह पर इसके लिए कदम उठा सकते हैं. जिन लोगों को कंसीव करने में दिक्कत होती है, उनके लिए यह समय चक्र सबसे बेहतर होता है.
माहवारी क्या है?
माहवारी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. यह 12 साल से लेकर 15 साल के बीच में लड़कियों में आना शुरू हो जाता है. इस दौरान कुछ लड़कियों को कई सारी परेशानियों से भी जूझना पड़ता है. हालांकि माहवारी आना भी लड़कियों में बेहद जरूरी होता है. यह दूसरी बात है कि महिलाओं को पेट में दर्द, ऐंठन आदि से सामना करना पड़ता है.
Also Read: सुबह खाली पेट दूध वाली चाय पीने वाले हो जाएं सावधान! हो सकती हैं ये 5 शारीरिक समस्याएं
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.