“COVID-19 के कारण पुरूष सेक्स हार्मोन पर पड़ेगा असर” : अध्ययन

कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा विश्व परेशान ही. हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है, हजारों की मौतें हो रही है. अब एक शोध से पता चला है कि कोविड-19 के कारण पुरुषों के प्रजनन तंत्र पर क्या असर पड़ सकता है.

By Shaurya Punj | March 26, 2020 9:41 PM

बीजिंग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा विश्व परेशान ही. हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है, हजारों की मौतें हो रही है. अब एक शोध से पता चला है कि कोविड-19 के कारण पुरुषों के प्रजनन तंत्र पर क्या असर पड़ सकता है. दरअसल शुरुआती संकेत मिले हैं कि इस वायरस के संक्रमण से पुरुषों में सेक्स हार्मोन के स्तर में कमी आ सकती है.

हालांकि, अभी यह अध्ययन प्रारंभिक स्तर पर है. किंतु यह पहला क्लीनिकल विश्लेषण जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली बीमारी कोविड-19 का पुरुषों के प्रजनन तंत्र, विशेष रूप से युवा वर्ग पर पड़ने वाले संभावित प्रतिकूल प्रभाव का अध्ययन किया जाएगा. हांगकांग के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ में गुरुवार को प्रकाशित खबर के अनुसार इस अध्ययन में वुहान विश्वविद्यालय के ज्योंगनान अस्पताल और हुबई क्लिनिकल रिसर्च सेंटर फॉर प्रीनेटल डायगनोसिस और बर्थ हेल्थ के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने 20 से 54 वर्ष आयु वर्ग के 81 ऐसे पुरुषों के रक्त के नमूनों का विश्लेषण किया था, जो कोरोना वायरस से संक्रमित थे और जनवरी में अस्पताल में भर्ती थे.

अध्ययन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की औसत आयु 38 वर्ष थी और उनमें से करीब 90 प्रतिशत में संक्रमण के हल्के लक्षण थे. इन सभी के नमूने अस्पताल से उनकी छुट्टी से कुछ ही दिन पहले लिए गए थे. पिछले महीने चीन के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों में से दो तिहाई लोग पुरुष थे और मरने वाले लोगों में 80 प्रतिशत से ज्यादा की आयु 60 वर्ष से ज्यादा थी। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के एक अधिकारी जिआओ याहुई ने बताया कि मरने वालों में ज्यादातर पुरुष थे. ये भी कहा गया है कि COVID-19 वाले आधे से अधिक लोग प्रजनन-आयु वाले थे, इसलिए प्रजनन प्रणाली के प्रभाव पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए.अन्य अध्ययनों ने यह भी सुझाव दिया है कि कोविड-19 पुरुष सेक्स ग्रंथियों में भी सूजन पैदा कर सकते हैं.

वहीं भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार तक देश में 16 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है वहीं इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 694 हो गयी है. मंत्रालय ने बताया कि आज देश में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 90 नये मामले आए हैं. मंत्रालय ने ताजा बयान में बताया कि देश में अभी तक 16 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल 633 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है, वहीं 44 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. वहीं एक व्यक्ति दूसरी जगह चला गया है. बुधवार को संक्रमित लोगों की संख्या 606 थी.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version