Rice Water: चावल का पानी पीने के 4 फायदे

Rice Water: चावल का पानी सभी को पीना चाहिए. हम इस आर्टिकल के माध्मय से जानेंगे चावल का पानी पीने से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से...

By Shweta Pandey | June 2, 2024 11:55 AM

Rice Water: चावल का पानी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. हालांकि बहुत से लोग चावल प्रेशर कुकर में चावल बनाना पसंद करते हैं तो कुछ लोग लोग चावल उबालकर खाते हैं. लेकिन क्या आप चावल के पानी के फायदों के बारे में जानते हैं. एक दौर हुआ करता था जब लोग चावल के पानी में नमक डालकर पीते थे. चावल का पानी हमारे शरीर को कई अद्भुत फायदे देता है. चलिए आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे चावल का पानी पीने से होने वाले फायदों के बारे में…

पाचन के लिए

चावल का पानी पाचन के लिए काफी लाभकारी होता है. जी हां, एक रिसर्च में पाया गया है कि अगर किसी को दस्त या पेट संबंधी कई समस्या है तो उसे रोजाना कम से कम एक गिलास चावल का पानी जरूर पीना चाहिए. यह स्टार्च एक बाइंडिंग एजेंट के तौर पर काम करता है जो पाचन को दुरुस्त रखता है.

डिहाइड्रेशन से बचाए

गर्मी के दिनों में हिडाइड्रेशन की समस्या सबसे अधिक होती है. ऐसे में सभी को रोजाना चावल का पानी जरूर पीना चाहिए. इससे शरीर हाइड्रेट रहता है और शरीर में पानी की कमी नहीं होती है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं.

Also read: गुड़ और जीरा का पानी पीने से होने वाले 6 सबसे बड़े फायदे

त्वचा के लिए

अगर आप रोजाना चावल का पानी पीते हैं तो इससे आपकी त्वचा चमकदार रहेगी. क्योंकि चावल के पानी में विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. चेहरे पर हल्के हाथ से चावल का पानी लगाते हैं तो एक्ने और सनबर्न जैसी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है.

पीरियड्स में

चावल का पानी पीरियड्स में दर्द के लिए काफी लाभकारी होता है. एक अध्ययन में पाया गया है कि पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द और ऐंठन में अगह आप चावल का पानी पीते हैं तो इससे आपको दर्द में आराम बी मिलेगा. इसके अलावा चावल का पानी पीने से शरीर को ताकत भी मिलता है.

Also read: जानिए एक्सपर्ट से डेली 4 से 5 काजू खाने के फायदे

Next Article

Exit mobile version