Ripe jackfruit: पके हुए कटहल खाने के 4 अद्भुत फायदे

Ripe jackfruit: पके हुए कटहल अगर सही मात्रा में खाया जाए तो इसका अच्छा प्रभाव सेहत पर देखने को मिल सकता है.

By Shweta Pandey | June 22, 2024 3:51 PM

Ripe jackfruit: कटहल का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है. कुछ लोग कटहल की सब्जी खाना पसंद करते हैं तो कुछ कटहल का अचार के रूप में उपयोग करते हैं. क्या जानते हैं पका हुआ कटहल खाने में मीठा तो होता ही है साथ ही यह सेहत के लिए भी काफी लाभकारी होता है. हम इस लेख के जरिए जानेंगे पके हुए कटहल के फायदे के बारे में विस्तार से…

पके कटहल में कौन से पोषक तत्व होते हैं?

पके हुए कटहल में फाइबर, विटामिन सी, ए, पोटेशियम जैसे पोषक तत्व भरपूर होते हैं. कहटल में कैलोरी भी कम पाया जाता है जो सेहत के लिए लाभकारी है.

पाचन के लिए

पके कटहल में फाइबर पाए जाते हैं जो पाचन के लिए काफी लाभकारी है. ऐसे में जो लोग पाचन की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें सही मात्रा में पके हुए कटहल खाना चाहिए. पका हुआ कटहल खाने से कब्ज, गैसा आदि से निजात पाया जा सकात है.

Also Read: इन 5 लोगों को नहीं खाना चाहिए अखरोट

ब्लड शुगर करें कम

पका हुआ कटहल में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जो ब्लड शुगर लेवल में तेजी से वृद्धि नहीं करता है. जो लोग डायबिटीज से जूझ रहे हैं उन्हीं सही मात्रा में पके हुए कटहल का सेवन करना चाहिए. इससे डायबिटीज कंट्रोल में रहता है.

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं

पका हुआ कटहल में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है. सही मात्रा में पका हुआ कटहल खाने से संक्रमण और बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है.

कैंसर को रोके

पके कटहल में कंपाउंड होते हैं जो कैंसर रोधी गुण के लिए जाने जाते हैं. पका हुआ कटहल खाने से कैंसर कोशिकाओं के विकास और प्रसार को रोकने में मदद मिलता है. इसलिए अगर आप सही मात्रा में पका हुआ कटहल खाते हैं तो यह आपके सेहत के लिए काफी फायदेमंद रहेगा.

Also Read: पीसीओएस में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version