30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon Health Tips: बारिश में बढ़ा डेंगू का खतरा, जानिए घर पर एहतियात और उपचार कैसे करें

Monsoon Health Tips: डेंगू मच्छरों का प्रकोप जारी है. बारिश के साथ-साथ डेंगू की मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगती है. चलिए जानते हैं डेंगू से कैसे बचा जाएं और इसका घेरलू उपचार क्या है?

Monsoon Health Tips: बारिश में डेंगू का खतरा बढ़ गया है. हर साल की तरह इस साल भी डेंगू की मरीजों की संख्या में तीव्रता से बढ़ोतरी हो रही है. बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं में डेंगू होने का खतरा सबसे अधिक बना रहता है. इस स्थिति में सभी लोगों को डेंगू से बचने के लिए घर पर सावधानी बरतने की जरूरत होती है. चलिए जानते हैं डेंगू से बचने के लिए घर पर सावधानी कैसे बरतें और इसका इलाज कैसे करें..

डेंगू क्या है?

सबसे पहले हम यह जानेंगे कि आखिर डेंगू है क्या? तो आपको बता दें डेंगू मच्छर से होने वाला वायरल फीवर है. इसे आमभाषा में हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है. डेंगू संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से होता है. डेंगू मच्छर साफ पानी में पाए जाते हैं और दिन के समय में ही सबसे अधिक एक्टिव रहते हैं.

डेंगू से कैसे बचें?

डेंगू बुखार से बचना है तो सबसे पहले आपको अपने घर के आसपास सफाई का ध्यान रखना होगा. कूलर और घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें. रोजाना अपने घरों में गमलों और फूलदानों में पानी बदलें और बीटीआई कीटनाशक रखें. घर के अंदर भी मच्छर भगाने वाली दवाओं का इस्तेमाल करें और फूल आस्तीन वाली कपड़े पहनकर रहें. इसके अलावा डेंगू से बचने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.

Also Read: कम उम्र में पीरियड्स आने का क्या है कारण? जानिए किस उम्र में आने चाहिए माहवारी?

Also Read: किस विटामिन की कमी से होती है पैरों के तलवे में जलन?

डेंगू को जड़ से खत्म करने के लिए घरेलू उपचार क्या है?

अगर डेंगू बुखार से घर पर ही निजात चाहिए तो नीम के पत्तों का रस पीना शुरू कर दें. रोजाना नीम के पत्ते का रस पीने से प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ेगा. इसके अलावा डेंगू बुखार में गिलोय का रस काफी लाभकारी साबित हो सकता है. गिलोय एक बहुत ही महत्वपूर्ण जड़ी बूटी है और इसके रस को पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढेगा और डेंगू जड़ से खत्म हो जाएगा. इतना ही नहीं घर पर डेंगू बुखार का इलाज करन है तो पपीते के पत्ते का सेवन करना शुरू कर दें. पपीते के पत्ते का जूस पीने से डेंगू बुखार से निजात मिलेगा और प्लेटलेट्स की संख्या में वृद्धि होगी.

Disclaimer: इस खबर में बताए गए टिप्स, तरीकों की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. इसे केवल एक सुझाव की तरह ले सकते हैं. कोई भी उपचार लेने से पहले डॉक्टर्स से संपर्क करें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें