क्या आप भी करते हैं सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल, जानें कैसे है आपके लिए जानलेवा

सर्दियों में आमतौर पर लोग ठंड से बचाव के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं. यह ठंड से बचाता तो है लेकिन इसके कई भारी नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं. अगर आप भी रात भर हीटर जलाकर सोते हैं तो ये खबर आपके लिए है. जाने क्या है इसके साइड इफैक्ट्स

By Neha Singh | January 4, 2024 10:00 AM
undefined
क्या आप भी करते हैं सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल, जानें कैसे है आपके लिए जानलेवा 11

ठंड के मौसम में इस्तेमाल होने वाले हीटर के कई दुष्परिणाम है. इससे वातावरण खराब होने के साथ-साथ कई और प्रभाव भी पड़ता है. आइये जानते हैं इसके क्या-क्या दुष्प्रभाव हैं.

क्या आप भी करते हैं सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल, जानें कैसे है आपके लिए जानलेवा 12
आंखों पर प्रभाव

सर्दी में लगातार हीटर का इस्तेमाल आंखों को नुकसान पहुंचाता है. आंख हमारे शरीर के संवेदनशील अंगों में से एक है और हीटर का लगातार इस्तेमाल आंखों को नुकसान पहुंचाता है.इससे आंखों के संक्रमण का भी खतरा होता है.

क्या आप भी करते हैं सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल, जानें कैसे है आपके लिए जानलेवा 13
त्वचा के लिए हानिकारक 

ज्यादा देर तक हीटर चलाने से हवा की नमी खत्म हो जाती है. इससे हवा का रूखापन कम हो जाता है. इससे त्वचा रूखी हो जाती है और फट जाती है. इससे इंफेक्शन भी हो सकता है.

क्या आप भी करते हैं सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल, जानें कैसे है आपके लिए जानलेवा 14
रात भर ना चलाएं हीटर

कभी भी रात में हीटर चलाकर ना सोएं. कमरा गर्म करने के लिए सोने से पहले ही हीटर जलाकर रख लें. रात भर हीटर चलने से कमरे में कॉर्बन मोनोक्साइड बढ़ जाता है और ऑक्सीजन कम हो जाता है, जिससे सांस चलते-चलते रूक सकती है.

क्या आप भी करते हैं सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल, जानें कैसे है आपके लिए जानलेवा 15
बच्चे की पहुंच से रखें दूर

हीटर को बच्चे की पहुंच से रखें दूर रखें. बच्चे को हीटर से दूर रखें ताकि किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. बच्चे को करंट लगने या हाथ जलने का खतरा हो सकता है.

क्या आप भी करते हैं सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल, जानें कैसे है आपके लिए जानलेवा 16
ये ही हीटर खरीदें

आप घर के लिए जब भी हीटर खरीदे तो अच्छे से चुनाव करें. घर के लिए कॉयल हीटर ही खरीदें. बाकि हीटर में सॉर्ट-सर्किट होने का खतरा हो सकता है.

क्या आप भी करते हैं सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल, जानें कैसे है आपके लिए जानलेवा 17
ज्यादा पास ना बैंठे

हीटर के ज्यादा पास ना बैठे. ज्यादा पास बैठने से आपके चेहरे और त्वचा पर काफी असर हो सकता है. इससे त्वचा शुष्क हो जाती है और फट जाती है.

क्या आप भी करते हैं सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल, जानें कैसे है आपके लिए जानलेवा 18
स्विच बोर्ड को लेकर रखें सावधानी

इलेक्ट्रिक हीटर का इस्तेमाल करते वक्त सावधानी जरूर बरतें. स्विच बोर्ड में ओवर लोडिंग ना करें. ऐसा करने से हीटर खराब होने की समस्या हो सकती है और हीटर फटने से घर में आग लग सकती है.

क्या आप भी करते हैं सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल, जानें कैसे है आपके लिए जानलेवा 19
अस्थमा के रोगी रहें दूर

अस्थमा समेत सांस की समस्या से जूझ रहे मरीज हीटर से दूर ही रहें. हीटर ज्यादा देर चलने से ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. इससे उन लोगों को समस्या बढ़ सकती है.

Also Read: सर्दियों में बाल और स्किन को रखना है हेल्दी, डाइट में जरूर शामिल करें ये चीजें
क्या आप भी करते हैं सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल, जानें कैसे है आपके लिए जानलेवा 20
एलर्जी के लोग रहें दूर

जिन लोगों को एलर्जी होती हैं वो लोग हीटर से दूर रहें. इससे निकली गर्म हवा से खुजली हो सकती है. साथ ही नाक ड्राई होने की भी समस्या हो सकती है.

Also Read: सर्दियों में बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक और हैमरेज का खतरा, ब्लड प्रेशर पर रखें नजर

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version