benefits & side effects of saunf water मोटापा शरीर में समस्याओं का जड़ बन जाती है. इससे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हार्ट प्रॉब्लम समेत अन्य बीमारियां हो सकती है. ये बीमारियां जिंदगी भर के लिए आपके शरीर का हिस्सा बन जाती है. जिसके कारण आपको दवाईयों के भरोसे अपनी जिंदगी की गाड़ी चलानी पड़ती है. अगर आप भी ऐसी किसी समस्या का शिकार होंगे और इस दौरान डॉक्टर के पास चेकअप के लिए गए होंगे तो सबसे पहले आपको वेट लॉस करने की सलाह मिली होगी. उसके बाद आप सचेत हुए होंगे लेकिन अगर 30 के उम्र के बाद लोग कुछ घरेलू उपायों को प्रयोग में लाने लगे तो ये समस्याएं गंभीर बीमारी का रूप लेंगी ही नहीं.
आज हम आपको बताने जा रहे ऐसी ही एक आसान घरेलू उपाय के बारे में जिसे नियमित रूप से प्रयोग में लाने से आप 65 के उम्र में दिखेंगे 25 के.
सौंफ में एंटी इंफ्लेमेंटरी, विटामिन सी, पेाटैशियम, मैगनीज, आइरन, फोलेट, फाइबर, एंटी ऑक्सीडेंट समेत अन्य गुण पाएं जाते है. 75 के उम्र में 30 की ताजगी के लिए आपको प्रतिदिन सौंफ का पानी पीना होगा. आइये जानते हैं सौंफ के फायदे और नुकसान, सौंफ खाने के फायदे और नुकसान, सौंफ का पानी पीने के नुकसान, कैसे सौंफ खाकर घटाएं वजन, सौंफ का पानी फॉर वेट लॉस, हरी सौंफ खाने के फायदे.
प्रतिदिन सुबह खाली पेट सौंफ का सेवन करने से मोटापा से मुक्ति मिल सकती है. इसे पीने से भूख कम लगती है. इसमें मौजूद फाइबर मोटापा को कम करने में कारगार है.
इसमें विटामीन-सी की मात्रा होने के कारण यह हमारे शरीर के रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है.
सौंफ के पानी पीने से आपको बार-बार पेशाब लग सकता है. जिसके जरिये शरीर में मौजूद कई विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं.
सौंफ का पानी नियमित रूप से पीने से पेट के कई विकार दूर हो सकते है. अपच, सूजन, पेट फूलना, गैस बनना, कब्ज आदि समस्याओं से निजात मिल सकता है.
सौंफ में पाए जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट, फाइबर और विटामिन सी मात्रा के कारण यह दिल के मरीजों के लिए काफी लाभदायक है.
इसमें मौजूद पोटेसियम की मात्रा के कारण दिमाग सही तरीके से काम करता है. इसके पानी को पीने से तनाव दूर करने में मदद मिलती है.
सौंफ खाने से मुंह की बदबू दूर होती है. लेकिन अगर आपके मसूड़ों में इंफेक्शन है तो सौंफ को पानी में उबालकर उस पानी से गरारे करने से इंफेक्शन भी दूर होता है और मुंह से जुड़ी अन्य बीमारियां भी सही होती है.
सौंफ जितना लाभदायक है उतना ही घातक भी साबित हो सकता है. कोई भी चीज सही मात्रा में नहीं लिया जाए तो उसका दुष्प्रभाव हो सकता है.
– ज्यादा मात्रा में सेवन करने से स्कीन संबंधी सम्सयाएं हो सकती है.
– त्वचा पर रैशेज पड़ने लगते हैं.
– इससे एलर्जी और छींके आना भी आम है.
इसके लिए हमें एक चम्मच सौंफ को एक ग्लास पानी में एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर पीना चाहिए. आप चाहें तो गर्म पानी को ठंड करके भी उसमें सैांफ और शहद मिलाकर पी सकते हैं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.