18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन में क्यों नहीं काटने चाहिए बाल ? जानिए इस मान्यता के पीछे का धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

सावन के महीने को हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र महीना माना गया है. श्रावण मास में कई तरह के कार्य वर्जित बताये गये हैं. एक ओर जहां मांस, मदिरा, हरी पत्तेदार सब्जियां, प्याज लहसुन का सेवन न करने की सलाह दी जाती है वहीं इस महीने में बालों को कटवाने से भी मना किया जाता है. जानें इसके पीछे का कारण.

Sawan 2023: सावन का पवित्र महीना 4 जुलाई, दिन मंगलवार से शुरू हो रहा है. इस महीने में शिव भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विशेष पूजा अर्चना करते हैं. इस महीने में कई तरह के कार्य वजित होते हैं. मांस, मदिरा, हरी पत्तेदार सब्जियां, प्याज लहसुन का सेवन न करने की सलाह दी जाती है वहीं इस महीने में बालों को काटना भी वर्जित माना गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सावन में बाल काटना क्यों मना है. सावन में बाल न काटने की परंपरा प्राचीन मान्यताओं पर आधारित है. साथ ही वैज्ञानिक कारण भी हैं. जानने के लिए आगे पढ़ें…

सावन में बाल क्यों नहीं काटने चाहिए ? वैज्ञानिक कारण जानें

सावन में बाल नहीं काटना एक धार्मिक मान्यता है, जिसका पालन वर्षों से किया जा रहा है. किसी भी मान्यता की शुरुआत काल, प्रसंग और स्थितियों को देखकर की जाती है. इस संबंध में भी कुछ ऐसा ही है जिसके अनुसार पहले के समय में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षित उपकरण और कौशल का अभाव था. जिससे बाल कटवाते समय चोट लगने या घाव होने का खतरा रहता था. सावन के महीने में इस चोट या घाव में संक्रमण और मवाद हो सकता है. सावन बारिश का समय होता है इस समय किसी कट या घाव के कारण त्वचा में संक्रमण हो सकता है. यही वजह है कि सावन में बाल काटने से मना किया जाता है.

सावन के महीने में बालों की देखभाल के टिप्स

यदि आप सावन में बाल नहीं कटवाते हैं तो आपको दोमुंहे बालों और बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. जानें इन समस्याओं से बचने के लिए हेयर केयर टिप्स.

  • अपने बालों को बारिश में भीगने के बाद बालों धोएं और हवा से बालों को सुखाना न भूलें.

  • इस मौसम में हफ्ते में दो बार नहाने से 15 मिनट पहले नारियल का तेल जरूर लगाएं.

  • अपने बालों को घना बनाने के लिए प्रोटीन, विटामिन ई और हेल्दी फैट से भरपूर आहार लें.

  • बालों को सुलझाने के लिए मोटे दांतों वाली लकड़ी की कंघी का प्रयोग करें.

  • सावन में संक्रमण से बचने के लिए हल्दी और नीम के हेयर मास्क का उपयोग कर सकते हैं

  • सावन में बालों में कलर लगाने से बचने की सलाह दी जाती है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें