profilePicture

Sawan Somwar Vrat 2024: इन 5 लोगों को नहीं रखना चाहिए सावन सोमवार व्रत

Sawan Somwar Vrat 2024: सावन में हर कोई सोमवार का व्रत रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन लोगों को सावन सोमवार व्रत नहीं करना चाहिए.

By Shweta Pandey | July 23, 2024 4:00 PM
an image

Sawan Somwar Vrat 2024: सावन का महीना शुरू हो चुका है. सभी श्रद्धालु इस महीने अपने भगवान शिव को खुश करने के लिए पूजा-पाठ और व्रत करते हैं. कुछ लोग सावन के हर सोमवार को व्रत करते हैं जिसका बुरा असर भी सेहत पर पड़ सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं किन लोगों को सावन सोमवार व्रत नहीं करना चाहिए. चलिए हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं किन 5 लोगों को सावन सोमवार व्रत नहीं रखना चाहिए?

डायबिटीज से जूझ रहे लोग

जो लोग डायबिटीज के मरीज हैं उन्हें सावन सोमवार का व्रत नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि व्रत के दौरान इंसुलिन और दवाई भी लेना पड़ता है और ऐसे में डायबिटीज के मरीज अगर समय पर खाना न दिया जाए तो इसका बुरा असर सेहत पर पड़ सकता है. इसलिए डायबिटीज के मरीजों को सावन सोमवार व्रत रखने से बचना चाहिए.

प्रेग्नेंट महिलाएं

सावन सोमवार का व्रत प्रेग्नेंट महिलाओं को नहीं रखना चाहिए. क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को बार-बार भूख लगती रहती है और उन्हें अपनी डाइट पर भी ध्यान देना होता है. ऐसे में अगर गर्भवती महिला भूखी रहेंगी, तो बच्चे के ग्रोथ पर इसका बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए जो भी महिलाएं गर्भवती हैं उन्हें सावन सोमवार का व्रत नहीं करना चाहिए.

ब्लड प्रेशर के मरीज

सावन में सोमवार का व्रत ब्लड प्रेशर के मरीजों को नहीं करना चाहिए. क्योंकि व्रत करने से आपके स्वास्थ्य पर बुरी तरह से प्रभाव पड़ सकता है. व्रत रखने से ब्लड प्रेशर का स्तर बिगड़ सकता है जिससे मरीज की तबियत बहुत ज्यादा खराब हो सकती है. इसलिए ब्लड प्रेशर के मरीजों को सावन सोमवार व्रत नहीं करना चाहिए.

हार्ट की समस्या से जूझ रहे लोग

अगर आपको हार्ट की सर्जरी हुई है या फिर दिल से संबंधित कोई बीमारी है और दवा चल रही है, तो सावन सोमवार व्रत न करें क्योंकि व्रत रखने से आपकी बीमारी और भी बढ़ सकती है.

Also Read: सैनिटरी पैड्स इस्तेमाल करने से हो सकता है कैंसर?

बुखार से पीड़ित मरीज

अगर आप बुखार या सर्दी-जुकाम से परेशान हैं तो सोवन सोमवार व्रत न रखें.अगर आप बीमारी में व्रत करेंगे, तो इससे आप कमजोर हो सकते हैं जिससे आपकी तबियत खराब हो सकती है. इसलिए बुराख से पीड़ित लोगों को सावन सोमवार व्रत करने से परहेज करना चाहिए.

पेट दर्द यानी सर्जिकल इमरजेंसी

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version