Loading election data...

Corona Vaccine लगने के बाद हो सकता है बुखार, माइग्रेन, पेट दर्द समेत अन्य साइड इफेक्ट्स, वैज्ञानिकों ने चेताया

Covid Vaccine Side Effects, Coronavirus Vaccine Latest Update: जहां कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर सबकी निगाहें देश-दुनिया पर टिकी हुई है. वहीं, ट्रायल्स के दौरान इसके कई साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं. वैज्ञानिकों ने भी बताया है कि वैक्सीन लगने के बाद कुछ इफेक्टस शरीर में देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कोरोना से लड़ने वाला वैक्सीन जब आपके शरीर में जाएगा तो कौन सी नई बीमारियां उत्पन्न कर सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2020 12:53 PM
an image

Covid Vaccine Side Effects, Coronavirus Vaccine Latest Update: जहां कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर सबकी निगाहें देश-दुनिया पर टिकी हुई है. वहीं, ट्रायल्स के दौरान इसके कई साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं. वैज्ञानिकों ने भी बताया है कि वैक्सीन लगने के बाद कुछ इफेक्टस शरीर में देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कोरोना से लड़ने वाला वैक्सीन जब आपके शरीर में जाएगा तो कौन सी नई बीमारियां उत्पन्न कर सकता है.

दरअसल, ज्यादातर वैक्सीन के कुछ ना कुछ मामूली साइड इफेक्ट्स होते हैं. इसी तरह कोरोनावायरस के ट्रायल्स में भी ऐसे ही कुछ साइड इफेक्ट सामने आए हैं. यह साइड इफेक्ट्स डरावने जरूर हो सकते हैं लेकिन गंभीर नहीं. इससे आम बीमारी संभव है. जैसे बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सिर में तेज दर्द व अन्य. हालांकि, यह हमें जानलेवा कोरोना वायरस से भी बचायेंगे ऐसे में कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ सकता है.

खबरों की माने तो मडोना की मॉडर्ना की वैक्सीन बाकी देशों की वैक्सीन से बढ़त बनाए हुए हैं. लेकिन, इसके ट्रायल के दौरान एक व्यक्ति में तेज बुखार की समस्या देखी गयी. उसे 102 डिग्री बुखार हो गया और ठंड लगने की समस्या भी पायी गई. हालांकि, कुछ घंटों बाद यह लक्षण स्वत: समाप्त हो गया.

वहीं, कुछ रिपोर्टस में यह भी खुलासा हुआ कि ट्रायल के दौरान वैक्सीन लगने के बाद वॉलेंटियर्स के सिर में तेज दर्द हुआ. वैज्ञानिकों की मानें तो टीका लगने के बाद पेट दर्द, डाइजेशन से संबंधी समस्याएं, तेज सिर दर्द व अन्य छोटे-मोटे रोग भी संभव है.

Also Read: Health News: टमाटर के साथ खीरा का सेवन बेहद खतरनाक, जानें सलाद खाने का सही समय और दोनों में पाए जाने वाले पोषक तत्व के बारे में

हाल ही में फाइजर, मॉडर्ना और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजैनेका जैसे वैक्सीन जो बाकी देशों की तुलना में आगे चल रहे है. उनके ट्रायल के बाद मांसपेशियों में दर्द और सूजन की समस्या भी लोगों में पायी गई. इसके अलावा इससे माइग्रेन होने की संभावना देखी गई है.

Also Read: Hot Water Benefits: ठंड के मौसम में गर्म पानी पीने के कई फायदे, बाल, त्वचा से लेकर वजन घटाने और इम्यूनिटी तक के लिए फायदेमंद

हालांकि, माइग्रेन होने की शिकायत अभी तक एक महिला के तरफ से ही मिली है. इस तरह के मामले और कहीं से सामने नहीं आये है. ये बात तो तय है कि की वैक्सीन के छोटे-मोटे साइड-इफेक्टस हो सकते है. लेकिन, यदि इसके जानलेवा साइड इफेक्ट्स हुए तो इसे मार्केट में उतारा ही नहीं जाएगा. ब्लकि इसे अप्रूवल ही नहीं मिलेगा.

वैज्ञानिकों ने बताया है कि वैक्सीन लगने के बाद इम्यून रिस्पांस की वजह से त्वचा में रेडनेस या फिर रैसेज भी उत्पन्न हो सकते हैं.

Also Read: Winter Season Health Tips: बढ़ती ठंड में बीपी का उतार-चढ़ाव ब्रेन हेमरेज का बन सकता है कारण, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version