14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skin Cancer: अल्ट्रावायलेट लाइट के संपर्क में आने से बढ़ रहा है स्किन कैंसर का खतरा, डॉक्टर से जानिए इसके लक्षण

Skin Cancer: स्किन कैंसर का मुख्य कारण लंबे समय तक धूप में रहना है. साल 2020 के रिसर्च के अनुसार स्किन कैंसर से करीब 57,000 लोगों की मौत हुई है. चलिए जानते हैं डॉक्टर आर.के चतुर्वेदी जी से...

Skin Cancer: स्किन कैंसर आज के समय में एक गंभीर समस्या है. हालांकि लोग शुरुआत के दिनों में इसे समझ नहीं पाते हैं, जिसके कारण यह धीरे-धीरे विकराल रूप ले लेता है. स्किन कैंसर कई कारण से हो सकता है. इसमें से एक मुख्य कारण अधिक समय तक धूप में रहना भी है. दरअसल स्किन कैंसर की शुरुआती लक्षण अलग-अलग लोगों में अलग-अलग होते हैं. आज हम इसी विषय पर डॉक्टर आर.के चतुर्वेदी (कंसलटेंट, इंटरनल मेडिसिन) से विस्तार से जानेंगे….

स्किन कैंसर क्या है?

आज के समय में स्किन कैंसर एक गंभीर विषय है. स्किन कैंसर तब होता है जब हम अल्ट्रावायलेट लाइट के संपर्क में आते हैं. कैंसर पर रिसर्च करने वाली एक एंजेंसी के अनुसार साल 2020 में स्किन कैंसर से करीब 57,000 लोगों की जान गई थी. इसलिए कोशिश करें कि सीधे सूरज के संपर्क में न आएं.

स्किन कैंसर के लक्षण

डॉक्टर आर.के चतुर्वेदी बताते हैं कि स्किन कैंसर की शुरुआती लक्षण अलग-अलग लोगों में अलग-अलग तरीके से पाया जाता है. लेकिन सभी को इससे जुड़ी बेसिक बातों को जानना बेहद जरूरी है. कभी-कभी यह देखने को मिलता है कि एक छोटा सा मुंहासा भी स्किन कैंसर का रूप ले सकता है. शुरुआत के दिनों में लोग मुंहासे को इग्नोर कर देते हैं. लेकिन धीरे-धीरे यह मुंहासा बढ़ता जाता है और उसमें दर्द के साथ-साथ उसका साइज और कलर भी बदलता रहा है. यह कलर किसी भी रंग का हो सकता है. यह भी स्किन कैंसर का एक शुरुआती लक्षण है. इसके अलावा स्किन कैंसर का दूसरा लक्षण ऐसे समझा जाए कि अगर आपके शरीर में कोई मस्सा है और वह अचानक बढ़ने लगा हो लेकिन दर्द नहीं हो रहा है लेकिन उसमें से मवाद निकलने लगा है तो यह भी स्किन कैंसर का एक लक्षण है. इसके साथ ही अगर मस्सा है और वह एकदम नार्मल था और अचानक बढ़ गया है साथ ही उसमें दर्द भी होने लगा है तो यह भी स्किन कैंसर का एक लक्षण है.

किन लोगों को स्किन कैंसर का खतरा सबसे अधिक होता है?

स्किन कैंसर का खतरा सबसे अधिक गोरे लोगों में होता है. स्किन कैंसर का सबसे बड़ा कारण सूरज से निकलने वाले अल्ट्रा वायलेट रेय्ज है. यह जितना आपके शरीर में पड़ेगा तो इससे डीएनए में चेंज होगा और इससे स्किन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.

Also Read: लौंग वाली चाय पीकर भगाएं सुबह की सिरदर्द को, जानें कैसे बनाएं

स्किन कैंसर का इलाज

स्किन कैंसर का इलाज लेजर से भी किया जाता है. यह निर्भर करता है कि किस तरह का कैंसर है.स्किन कैंसर स्क्वैमस सेल, कार्सिनोमा अगर ब्लड तक आ जाता है तो उस व्यक्ति का बचना असंभव है. आमतौर पर स्किन कैंसर का इलाज रेडियोथेरेपी या कीमोथेरेपी से किया जाता है.

Also Read: किडनी को रखना है स्वस्थ तो अपनाएं ये एकमात्र आयुर्वेदिक टिप्स

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें