22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skin Care Tips: ठंड में चेहरे की रंगत रहेगी बरकरार, नहाने के बाद अपनाएं ये घरेलू नुस्खें

Skin Care Tips: सर्दियों में अक्सर स्किन की रंगत बिगड़ जाती है. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे हैं, जिनका इस्तेमाल करके स्किन को फिर से चमकदार बनाया जा सकता है.

Skin Care Tips: सर्दियों के मौसम में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती हैं, क्योंकि ठंड में नमी न मिलने के कारण स्किन ड्राई हो जाती है. त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है. इन दिनों त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है. लोग नहाने के बाद स्किन पर कुछ लगाने के लिए काफी सोच विचार करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में जिसे नहाने के बाद अगर चेहरे पर लगाते हैं तो यह स्किन की नेचुरल ग्लो दोबारा से वापस आ जाती है.

यह भी पढ़ें- Beauty Tips: बढ़ती उम्र के बाद भी नहीं कम होगी खूबसूरती, जवां बनाए रखने में मदद करेंगी ये आदतें

यह भी पढ़ें- Beauty Tips: चेहरे की खोई रंगत को वापस लाएगा चुकंदर और गुलाब का ब्लश, जानें बनाने की विधि

मलाई-नींबू का करें इस्तेमाल

घर बैठे आसानी से आप कुछ ही पैसों में स्किन की रंगत वापस पा सकते हैं. इसके लिए आपको मलाई-नींबू का इस्तेमाल करना होगा. इसको लगाने के लिए आपको मलाई में नींबू के रस को मिक्स करना होगा. उसके बाद इसे मसाज की तरह स्किन पर लगाएं.

नारियल और गुलाब जल

चेहरे की रंगत निखारने के लिए नारियल और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको नारियल तेल और गुलाब जल को मिक्स करना होगा. नहाने के बाद नारियल और गुलाब जल के मिश्रण को स्किन पर लगाना पड़ेगा. अगर इसे नियमित रूप से रोजाना करते हैं तो इसका असर कुछ दिनों में दिख जाएगा.

घी का करें इस्तेमाल

चेहरे पर नेचुरल ग्लो वापस लाने के लिए नहाने के बाद घी का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपकी स्किन फट जा रही है तो यह स्किन को फटने से बचाएगी.

Beauty Tips से जुड़ी और भी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

सरसों का तेल

अक्सर लोग सरसों का तेल लगाने से बचते हैं. लेकिन सर्दियों में अगर आप नहाने के बाद चेहरे और शरीर पर लगाते हैं तो यह स्किन को चमकदार बनाएगी.

शहद और ग्लिसरीन

नहाने के बाद अगर शहद और ग्लिसरीन के मिश्रण का इस्तेमाल करते हैं तो स्किन को खुरदुरी होने से बचाएगी.

यह भी पढ़ें- Skin Care Tips: त्वचा की रंगत निखारेंगे ये 5 स्पेशल ड्रिंक्स, रोजाना डाइट में करें शामिल

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें