Soaked Walnuts Benefits: अखरोट खाना सभी को पसंद होता है. यह एक सुपर हेल्दी सुपरफूड है. अगर आप रोजाना अखरोट का सेवन करते हैं तो स्वास्थ्य और स्किन दोनों के लिए यह फायदेमंद रहेगा. अखरोट में आयरन, कैल्शियम, कॉपर, सेलेनियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड प्रोटीन, मैग्नीशियम, फास्फोरस जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए जरूरी होते हैं. चलिए जानते हैं रोजाना भीगे हुए अखरोट खाने के फायदे…
याददाश्त बढ़ाए
भीगे हुए अखरोट में कैल्शियम, फाइबर, प्रोटीन, आयरन जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो दिमागी विकास और याददाश्त बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. अगर आपको भूलने की आदत है तो रोजाना भीगे हुए अखरोट का सेवन करना शुरू कर दें.
हड्डियां मजबूत करें
भीगे हुए अखरोट अगर आप रोजाना खाते हैं तो आपकी हड्डियां मजूबत होंगी. क्योंकि अखरोट में कैल्शियम ज्यादा मात्रा में पाया जाता है जो हड्डियों के लिए सबसे अधिक फायदेमंद है. भीगे हुए अखरोट में अल्फा-लिनोलेनिक एसिड पाया जाता है जो हड्डियों के लिए सबसे जरूरी है.
Also Read: सेंधा नमक सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत भी बनाता है? जानिए इसे खाने के 4 सबसे बड़े फायदे
ब्लड शुगर कंट्रोल करें
जो लोग ब्लड शुगर के मरीज हैं वे भीगे हुए अखरोट का सेवन करना शुरू कर दें. अखरोट खाने से ब्लड शुगर को कंट्रोल किया जाता है. इसलिए सभी लोगों को रोजाना दो भीगे हुए अखरोट का सेवन जरूर करना चाहिए.
Also Read: नींबू पानी में गुड़ डालकर पीने के 6 सबसे बड़े फायदे
मोटापा घटाए
जो लोग मोटे हैं वे भीगे हुए अखरोट का सेवन करना शुरू कर दें. क्योंकि अखरोट में प्रोटीन और फाइबर दोनों ही अधिक मात्रा में पाया जाता है जो मोटापा को कम करने में अहम भूमिका निभाता है. भीगे हुए अखरोट पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और वजन तेजी से घटाता है.
हार्ट दुरुस्त रहे
भीगे हुए अखरोट में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है. अगर आप रोजाना भीगे हुए अखरोट का सेवन करते हैं तो हार्ट प्रॉब्लम का खतरा कम रहता है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.