Sprouted Moong Dal Benefits: अंकुरित मूंग की दाल खाने से सेहत को मिलते हैं ये 4 लाभ
Sprouted Moong Dal Benefits: मूंग दाल अंकुरित हो जाता है तो इसमें कैल्शियम, फाइबर, प्रोटीन, आयरन के साथ-साथ कई सारे विटामिन्स पाए जाते हैं जो कि हमारे शरीर के लिए सबसे जरूरी होते हैं. चलिए जानते हैं अंकुरित मूंग दाल खाने के फायदे..
Sprouted Moong Dal Benefits: अंकुरित मूंग दाल (Sprouted Moong Dal) अगर आप सुबह में खाते हैं तो इससे आपका सेहत अच्छा रहेगा. क्योंकि जब मूंग दाल ( Moong Dal) अंकुरित हो जाता है तो इसमें कई गुना पोषक तत्व हो जाते हैं जो कि एक शरीर के लिए सबसे जरूरी होते हैं. अगर आप अंकुरित मूंग दाल रोजाना खाते हैं तो इससे आपके शरीर कई बीमारियों से दूर रहेगा. चलिए जानते हैं अंकुरित मूंग दाल खाने से होने वाले फायदे के बारे में…
मूंग दाल में कौन से पोषक तत्व होते हैं?
जब मूंग दाल अंकुरित हो जाता है तो इसमें कैल्शियम, फाइबर, प्रोटीन, आयरन के साथ-साथ कई सारे विटामिन्स पाए जाते हैं जो कि हमारे शरीर के लिए सबसे जरूरी होते हैं. चलिए जानते हैं अंकुरित मूंग दाल खाने के फायदे (Sprouted Moong Dal Benefits) …
वजन तेजी से कम करें
अगर आप अंकुरित मूंग दाल खाते हैं तो इससे आपका वजन तेजी से कम होगा. जब मूंग दाल अंकुरित हो जाता है तो इसमें प्रोटीन और फाइबर की मात्रा बढ़ जाती है जो आपके वजन को घटाने में अहम रोल निभाते हैं. ऐसे में जो लोग मोटे हैं अगर वह अंकुरित मूंग दाल खाते हैं तो इससे आपका वजन तेजी से कम होगा.
Also Read: Mpox के वैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी, बवेरियन नॉर्डिक का सिंगल डोज़ 76 प्रतिशत तक असरदार
Also Read: कंप्यूटर से भी तेज होगा दिमाग, बस करें ये 2 योग
पाचन में दुरुस्त करें
अंकुरित मूंग पाचन के लिए भी फायदेमंद होते हैं. अगर आप अंकुरित मूंग दाल का सेवन करना शुरू कर देते हैं तो इसमें मौजूद फाइबर से गैस, ब्लोटिंग और कॉन्स्टिपेशन की शिकायत को कम करने में मदद करती हैं साथ ही आपके पाचन को मजबूत बनाता है.
आंखों की रोशनी बढ़ाएं
अंकुरित मूंग दाल विटामिन ए से भरपूर होते हैं. ऐसे में अगर आप रोजाना एक प्लेट अंकुरित मूंग दाल का सेवन करते हैं तो इससे आपकी आँखों की रौशनी बढ़ेगी. अंकुरित दाल का सेवन करने से आपकी आंख के साथ-साथ आपके सेहत पर भी इसका अच्छा असर देखने को मिलेगा.
इम्यूनिटी मजबूत होगी
मूंग दाल को अगर आप अंकुरित करके खाते हैं तो इससे आपकी इम्यूनिटी भी मजबूत होगी. क्योंकि अंकुरित मूंग दाल में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पायी जाती है जो कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती है सात ही आपके पेट को भी दुरुस्त करती है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.