Stomach Worms: पेट में पड़ गए हैं कीड़े तो इन घरेलू उपायों से करें इलाज, तुरंत मिलेगा निजात
Stomach Worms: पेट में अगर कीड़े पड़ गए हैं तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूर नहीं है. क्योंकि इस आर्टिकल में कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताया जाएगा.
Stomach Worms: पेट में कीड़ा पड़ना कोई बड़ी बात नहीं है. यह न सिर्फ बच्चे के पेट में होता है बल्कि किसी भी उम्र के लोगों में भी हो सकता है. पेट में कीड़े पड़ने की मुख्य वजह हाइजीन की कमी है. पेट में कीड़े होने से हमारी शरीर में कई समस्याएं भी जन्म ले लेती हैं. लेकिन परेशान होने की जरूर नहीं है. आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे पेट के कीड़ों से छुटकारा पाने के घरेलू उपायों के बारे में विस्तार से…
कैसे पाएं पेट के कीड़ों से छुटकारा
अजवाइन खाएं
अगर किसी के पेट में कीड़े हैं तो उसे खाना खाने के कुछ घंटे पहले आधा चम्मच अजवाइन पानी के साथ खाना चाहे. इससे पेट के कीड़ों से निजात मिल जाएगा. यह आपको कम से कम पूरे एक सप्ताह तक करना होगा. इससे आपको पेट दर्द में भी आराम मिलेगा.
भूना जीरा और गुड़
पेट में कीड़े से निजात चाहिए तो भूना हुआ जीरा लें और उसमें गुड़ मिला लें. इसके बाद दोनों को खाएं. इससे भी पेट के कीड़े मर जाएंगे और दर्द से आराम मिलेगा.
तुलसी का पत्ता
पेट के कीड़ो को खत्म करने में तुलसी पत्ता सबसे बेस्ट है. क्योंकि इसके अर्क के सेवन से पेट के कीड़े धीरे धीरे खत्म हो जाते हैं और दर्द से भी राहत मिलता है.
Also Read: गर्मी में शुरू कर दें पान की पत्तियों को चबाना, फायदे जान हो जाएंगे हैरान
लौंग खाएं
पेट के कीड़े से अगर आप परेशान हैं तो लौंग खा सकते हैं. इसमें पाए जाने वाले इयुजिनॉल तत्व पेट के कीड़े और उसके अंडे को नष्ट करता है. जिससे दर्द में राहत मिलता है.
लहसुन का सेवन करें
पेट के कीड़ों को धीरे-धीरे खत्म करना है तो रोज सुबह खाली पेट कम से कम 3 से 4 कच्चे लहसुन की कलियां खाएं. क्योंकि इसमें पाए जाने वाले एलिसिन और अजोएन तत्व पेट के कीड़ों खत्म कर देते हैं.
Also Read: गर्मियों में हैं घमौरियों से तंग तो तुरंत अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.