Surya Grah Upay: सूर्य ग्रह को सभी ग्रहों में सबसे शक्तिशाली माना जाता है. ज्योतिष में सूर्य को जगत का आत्मा कहा गया है. सूर्य से ही इस पृथ्वी पर जीवन है. सूर्य ग्रह जन्म कुंडली में पिता का प्रतिनिधित्व करता है. बता दें, सूर्य सिंह राशि का स्वामी है और मेष राशि में यह उच्च होता है जबकि तुला इसकी नीच राशि है. ऐसे में अगर जन्म कुंडली में सूर्य शुभ स्थान पर स्थित हो तो जातक को इसके शुभ परिणाम मिलते हैं.
वहीं जिसकी कुंडली में सूर्य कमजोर होता है उसे जीवन में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही वह व्यक्ति कई बीमारियों से भी ग्रसित रहता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं सूर्य के कमजोर होने पर व्यक्ति किन बीमारियों से पीड़ित रहता है और क्या-क्या समस्या उन्हें झेलना पड़ती है. साथ ही उन समस्याओं के उपायों के बारे में भी आपको बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं –
-
जिन व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है वो व्यक्ति अधिकतर अल्सर, फेफड़े और दिल की बीमारी से परेशान रहता है. अगर आप भी इन बीमारी से ग्रसित हैं तो आपको इसे ठीक करने के लिए रविवार के दिन जल में लाल रंग का फूल डालकर सूर्य को अर्घ्य चढ़ाना चाहिए. साथ ही दान भी करना चाहिए. ऐसा करने से आपको जल्द फायदा देखने को मिलेगा.
Also Read: Vastu Tips For Morning: सुबह उठते ही भूलकर भी इन चीजों को कभी न देखें, पूरा दिन हो सकता है अशुभ
-
जिनको माइग्रेन की समस्या होती है उनकी कुंडली में भी सूर्य कमजोर होता है. इसे ठीक करने के लिए सूर्य देव को नियमित रूप से जल चढ़ाना चाहिए. इसे बंद नहीं करना चाहिए. आप सूर्य देव को इसके लिए लाल रंग का फल जैसे -सेब का भोग लगा सकते हैं.
-
हड्डियों से संबंधित रोग से ग्रसित व्यक्तियों को अपनी समस्या दूर करने के लिए पिता व पिता तुल्य लोगों की सेवा करना चाहिए. साथ ही रविवार के दिन सूर्य को जल अर्घ्य देना चाहिए. इस नियम को आपको छोड़ना नहीं है. आपको जल्द ही रोगों से छुटकारा मिलेगा.
-
सूर्य के कमजोर होने पर व्यक्ति को लाल और पीले रंग के वस्त्र, गुड़, सोना, तांबा, माणिक, गेहूं, लाल कमल, मसूर की दाल, गाय आदि का दान करना चाहिए.
-
सूर्य के कमजोर होने पर व्यक्ति को आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. इस स्तोत्र के पाठ से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को शुभ फल मिलते हैं.
-
सूर्य के कमजोर होने पर व्यक्ति को रविवार का व्रत करना चाहिए. इस व्रत से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
-
सूर्य के कमजोर होने पर व्यक्ति को रविवार के दिन सूर्य देव की प्रतिमा या तस्वीर के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति को शुभ फल मिलते हैं.
-
सूर्य ग्रह का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. अगर सूर्य ग्रह कमजोर होता है तो व्यक्ति को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसलिए अगर आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है तो आपको इन उपायों को करने से अवश्य लाभ मिलेगा.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.