Symptoms of High Cholesterol: आप भी समझिए शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल के संकेत को

Symptoms of High Cholesterol: शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का सबसे प्रमुख लक्षण यह है कि आपका ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है. क्योंकि हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हाई कोलेस्ट्रॉल है. हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण ब्लड वेन्स में प्लाक जमा हो जाता है, जिससे वजह से हाई ब्लड प्रेशर की संभावना बढ़ सकती है.  

By Shweta Pandey | September 18, 2024 4:50 PM
an image

Symptoms of High Cholesterol: हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण शरीर में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. वैसे तो कोलेस्ट्रॉल दो तरीके से होते हैं. वहीं नहीं शरीर में कोलेस्ट्रोल के बढ़ने से दिल से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होती हैं. हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण हार्ट डिजीज, स्ट्रोक, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज और फैटी लीवर जैसी कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. हम इस लेख के जरिए जानेंगे शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण क्या है?

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या

शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का सबसे प्रमुख लक्षण यह है कि आपका ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है. क्योंकि हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हाई कोलेस्ट्रॉल है. हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण ब्लड वेन्स में प्लाक जमा हो जाता है, जिससे वजह से हाई ब्लड प्रेशर की संभावना बढ़ सकती है.  

सीने में दर्द की समस्या

हाई कोलेस्ट्रॉल का लक्षण सीने में दर्द भी हो सकता है. कई बार जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है तो सीने में दर्द और दिल की धड़कन तेज होने लगती हैं.

स्किन की समस्या

शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से इसका सीधा असर आपके स्किन पर भी पड़ सकता है. कई बार देखा जाता है कि जिन लोगों के शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ रहा है उनकी स्किन पर कुछ न कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलता है. अगर आपके भी स्किन पर किसी प्रकार के बदलाव हो रहे हैं तो हो सकता है कि आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ गया हो.

पैरों की समस्या

पैरों में दर्द या फिर अचानक ठंडा पड़ना भी हाई कोलेस्ट्रॉल की ओर संकेत देता है. हाई कोलेस्ट्रॉल धमनियों को ब्लाक कर देता है जिसके कारण ब्लड फ्लो में कमी हो जाती है और पैरों में ठंडक महसूस होती है. इतना ही नहीं बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ते लेवल से ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है और पैरों में दर्द होने लगता है.

Also Read: रात को गर्म दूध पीकर सोने से क्या फायदे होते हैं?

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version