Health News: ठंड में गर्म पानी के कई फायदे, शरीर को अंदर से गरम रखकर करें कई रोगों का दूर
Benefits Of Hot Water In Winter, Right Time to Drink, Health News : ठंड में गर्म पानी पीने के कई फायदे होते है. आमतौर पर लोग गर्मी की तुलना में सर्द मौसम में कम पानी पीते हैं. जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है और त्वचा भी रूखी होने का कारण बनती है. आपको बता दें कि हमारे शरीर को हर दिन 2.5-3.0 लीटर पानी की आवश्यकता होती है. इस मात्रा में पानी पीने से पेट संबंधी कई समस्याओं से निजात मिलता है, त्वचा में शाइनिंग आती है और कील-मुहासे दूर होते है. बालों से लेकर इम्यूनिटी तक के लिए यह फायदेमंद होता है. आइये जानते हैं ठंड में हल्के गुनगुने पानी पीने के विभिन्न फायदों के बारे में...
Benefits Of Hot Water In Winter, Right Time to Drink, Health News : ठंड में गर्म पानी पीने के कई फायदे होते है. आमतौर पर लोग गर्मी की तुलना में सर्द मौसम में कम पानी पीते हैं. जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है और त्वचा भी रूखी होने का कारण बनती है. आपको बता दें कि हमारे शरीर को हर दिन 2.5-3.0 लीटर पानी की आवश्यकता होती है. इस मात्रा में पानी पीने से पेट संबंधी कई समस्याओं से निजात मिलता है, त्वचा में शाइनिंग आती है और कील-मुहासे दूर होते है. ठंड में गर्म पानी पीने के कई फायदे से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ. बालों से लेकर इम्यूनिटी तक के लिए यह फायदेमंद होता है. आइये जानते हैं ठंड में हल्के गुनगुने पानी पीने के विभिन्न फायदों के बारे में…
गरम पानी पीने के फायदे (Hot Water Benefits)
-
गर्म पानी वजन घटाने में सहायक, नींबू के रस के साथ पीना ज्यादा फायदेमंद (Hot Water For Weight Loss)
-
गर्म पानी का सेवन पाचन क्रिया को करे मजबूत (Hot Water For Digestion)
-
नाक और गले के कंजेशन से छुटकारा दिलाने में मददगार (Hot Water For Cold And Cough)
-
बाल झड़ने की समस्या करे दूर, जड़ों से बनाए मजबूत (Hot Water For Hair Loss)
-
झुर्रियां, मुंहासे, फुंसी समेत अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं को करे दूर (Hot Water Benefits For Skin)
-
शरीर के दर्द या थकान से राहत दिलकार करे तनावमुक्त (Hot Water For Body Pain)
-
कब्ज और पेट की एंठन व अन्य दर्द से दिलाये राहत (Hot Water For Stomach)
-
मोती जैसे दांत चमकाने के लिए गर्म पानी का करें सेवन (Hot Water For Teeth)
-
पानी की कमी को दूर करके दिनभर शरीर को ऊर्जावान रखने में मददगार (Hot Water For Hydration)
Posted By: Sumit Kumar Verma
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.