15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 : गर्भवती महिलाएं रखें अपना खास ख्याल, बरतें सावधानी

कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ता जा रहा है. लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा कई स्तर पर प्रशंसनीय प्रयास भी किये जा रहे हैं.

कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ता जा रहा है. लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा कई स्तर पर प्रशंसनीय प्रयास भी किये जा रहे हैं. जिसमें सरकार द्वारा अन्य जरूरी चिकित्सकीय सेवाओं को मुहैया कराने पर भी ध्यान दिया जा रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने कोरोना काल में गर्भवती महिलाओं को आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा प्रदान कराये जाने के उद्देश्य से एम्स , दिल्ली के चिकित्सकों के सहयोग से वीडियो जारी कर जानकारी दी है. वीडियो के माध्यम से लॉकडाउन की स्थिति में गर्भवती माताओं को प्रदान की जाने वाली जरूरी चिकित्सकीय सेवाएं एवं देखभाल पर विस्तार से जानकारी दी गयी है.

गर्भस्थ शिशु में संक्रमण प्रसार का खतरा नहीं

वीडियो के माध्यम से एम्स के चिकित्सकों ने इस बात को स्पष्ट किया है कि संक्रमण का प्रसार गर्भवती माताओं से उनके गर्भस्थ शिशु को होने का खतरा नहीं है.

ऐसी किसी रिपोर्ट से इस बात की अभी तक पुष्टि भी नहीं हुई है कि गर्भवती माताओं को सामान्य लोगों की तुलना में कोरोना का खतरा अधिक है. गंभीर रोग से ग्रसित गर्भवती माताओं को कोरोना से हो सकता है खतरा एम्स के चिकित्सकों ने यह जानकारी दी है कि गर्भवती महिला के किसी गंभीर रोग से ग्रसित होने पर उसे कोरोना से खतरा अधिक हो सकता है. यदि गर्भवती महिलाएं गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अस्थमा, एचआईवी, ह्रदय रोग, लीवर, किडनी या फेफड़े का रोग आदि जैसे रोग से पीड़ित हों, तो गर्भवती को कोरोना से बचने के लिए विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.प्रसव पूर्व देखभाल के प्रति रहें सावधान ऐसी गर्भवती माता जो कोरोना से संक्रमित नहीं हैं, उसे चिकित्सकों ने प्रसव पूर्व देखभाल को लेकर सावधान रहने की हिदायत दी है.

चिकित्सकों ने गर्भवती माताओं को निम्न बातों पर ध्यान देने की जरूरत बताया है.

– रूटीन चेक अप के लिए अस्पतालों में फिलहाल जाने से परहेज करें या लंबे अंतराल पर ही अस्पताल जाये.

– सीमित लोगों के साथ ही अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए जाये.

– गर्भावस्था के दौरान जटिलता होने की दशा में चिकित्सक से फोन पर बात करें एवं समय मिलने पर चिकित्सक के साथ अकेले में मिलें .

– खान-पान पर विशेष ध्यान दें. आहार में प्रोटिन , विटामिन एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों को शामिल करें.

– ऑटोमेटिक ब्लड प्रेशर मशीन से नियमित तौर पर घर पर ही रक्तचाप रिकॉर्ड करें.

– घर में ही अपना वजन भी रिकॉर्ड करें. मैटरनिटी हेल्थ वर्कर बरतें सावधानीकोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मैटरनिटी वार्ड के हेल्थ वर्कर को भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. उनकी जिम्मेदारी है कि वे खुद भी संक्रमण से सुरक्षित रहें एवं गर्भवती माता के साथ नवजात को भी संक्रमण से बचाव करें. इसके लिए मैटरनिटी वार्ड में सामाजिक दूरी, बेहतर हैंड हाइजीन एवं हेल्थ वर्कर के द्वारा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के इस्तेमाल से संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है.

– माता को कोरोना संक्रमण से बचाव.

– नवजात का संक्रमण से बचाव .

– कोरोना पीड़ित गर्भवती से दूसरी गर्भवती में संक्रमण फैलने का बचाव.

– कोरोना पीड़ित गर्भवती से हेल्थ वर्कर में संक्रमण फैलने का बचाव.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें