Mental Health: आपके मेंटल हेल्थ को बेहतर रखने में मदद करेंगे ये छोटे बदलाव, आज ही करें ट्राय

Mental Health: अगर आप मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं हैं तो आपको अपने लाइफस्टाइल में कुछ छोटे बदलाव जरूर करने चाहिए. ये छोटे बदलाव आपकी मेंटल हेल्थ को काफी बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | January 19, 2025 9:42 AM
an image

Mental Health: आज के समय में मेंटल हेल्थ पर चर्चा का विषय काफी तेज हो गया है. यह एक ऐसी समस्या है जो आज के समय में तेजी से बदलते लाइफस्टाइल और आदतों की वजह से सामने आने लगी है. हम कैसा जीवन जी रहे हैं या फिर कैसी जगह पर रह रहे या फिर क्या कर रहे हैं इसका काफी गहरा प्रभाव हमारे मेंटल हेल्थ पर पड़ता है. कई बार जब हमारी मेंटल हेल्थ खराब होती है तो इसका असर हमारे फिजिकल हेल्थ पर भी देखने को मिलता है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की है जो इस समय किसी भी तरह की मानसिक परेशानी से गुजर रहे हैं. आज हम आपको लाइफस्टाइल में किये जाने वाले कुछ छोटे बदलावों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने मेंटल हेल्थ को काफी हद तक बेहतर बना सकते हैं. तो चलिए इन बदलावों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

सोशल मीडिया से बनाएं दूरी

अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ इसलिए करते हैं कि आपको लगता है इसकी वजह से आप डायवर्टेड हैं और आपकी मेंटल हेल्थ सही रह रही है तो आप काफी गलत है. जब आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल हद से ज्यादा करने लगते हैं तो आपके मेंटल हेल्थ पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ता है. सोशल मीडिया के ज्यादा इस्तेमाल से आप अपनी तुलना दूसरों से करने लगते हैं जिस वजह से इसका काफी बुरा असर आपके जीवन पर पड़ता है. अगर आप अपने मेंटल हेल्थ को बेहतर रखना चाहते हैं तो आपको अपने फोन से या फिर सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

हेल्थ से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Health Tips: अगर शरीर में दिखने लगे ये संकेत तो हो जाएं सावधान, कैंसर के हो सकते हैं लक्षण

ये भी पढ़ें: Health Tips: सेहत को होगा दोगुना फायदा, खाने से पहले कभी भी न छीलें ये सब्जियां

अपने लिए निकालें टाइम

इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अगर आप खुद के लिए टाइम नहीं निकाल रहे हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती है. आपको अपने लिए हर दिन कुछ देर समय निकालनी ही चाहिए. अगर आप अपने मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाकर रखना चाहते हैं तो आपको प्रतिदिन खुद के लिए कम से कम आधे घंटे का समय जरूर निकालना चाहिए. आप इन आधे घंटों के दौरान अपने पसंद का कोई भी काम कर सकते हैं.

नींद लेना जरूरी

अगर आप अपने मेंटल हेल्थ को बेहतर रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको पर्याप्त मात्रा में नींद जरूर लेनी चाहिए. एक सही समय पर सोने और सही समय पर उतने की आदत डालें. सोने से कुछ देर पहले ही टीवी, लैपटॉप या फिर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से बचें. जब आप पर्याप्त मात्रा में नींद लेते हैं तो आपका दिमाग बेहतर तरीके से सोच पाते हैं और कामों को भी कर पाते हैं.

फिजिकल एक्टिविटी

अगर आप अपनी मेंटल हेल्थ को बेहतर रखना चाहते हैं तो आपको अपने फिजिकल हेल्थ का भी ख्याल रखना चाहिए. अपने डेली रूटीन में कम से कम 45 मिनट्स फिजिकल वर्कआउट को शामिल करें. आप अगर चाहें तो वाकिंग, जिम या फिर कोई भी अन्य फिजिकल एक्टिविटी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Health Tips: क्या आप जानते हैं सर्दियों में रोजाना एक ग्लास गर्म पानी पीने के फायदे? जानकर चौंक जाएंगे आप

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version