Breast Cancer : इन महिलाओं में ज्यादा होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा

Breast Cancer : महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे आम कैंसर होता है. यह महिलाओं को किसी भी उम्र में अपना शिकार बना सकता है.

By Shreya Ojha | October 14, 2024 1:01 PM
an image

Breast Cancer : महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे आम कैंसर होता है. यह महिलाओं को किसी भी उम्र में अपना शिकार बना सकता है. सुन कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो असामान्य कैंसर कोशिकाओं अनियंत्रित रूप से बढ़ने से होती है और वह यह ट्यूमर का रूप ले सकता है. यह अमेरिका की महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे आम प्रकार का कैंसर है. यह किन्हीं स्थितियों में पुरुषों को भी प्रभावित कर सकता है लेकिन ऐसे बहुत कम केसेस देखने को मिले है.

Breast Cancer : कैसे होता है ब्रेस्ट कैंसर?

ब्रेस्ट कैंसर का मुख्य कारण होता है जीन म्यूटेशन, पर्यावरणीय जोखिम, दवाएं, पारिवारिक इतिहास, आदि. और इसके मुख्य लक्षण होते हैं स्तन में गांठ. और यह कई प्रकार का होता है जैसे डक्टल कार्सिनोमा, लॉबुलर कार्सिनोमा, स्तन का पैगेट रोग, फाइलोड्स ट्यूमर और एंजिओसार्कोमा. इसका इलाज है सर्जरी, विकिरण चिकित्सा, कीमोथेरेपी, और इम्यूनोथेरेपी.

Breast Cancer : किन महिलाओं में होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा?

  • 50 से ज्यादा वर्ष की महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा होता है. और 50 वर्ष से अधिक की महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के 80% से ज्यादा केसेस मिले हैं.
  • 45 से कम उम्र की महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर आज की पूरी संभावना होती है.
  • महिलाएं जिनके ब्रेस्ट या फिर बंगलो के पास गांठ या गिल्टी होती है उन्हें भी ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा होता है. ब्रेस्ट कैंसर का फिजिकल चेकअप महिलाएं अपने घर पर भी कर सकते हैं और किसी भी तरह का समझे होने पर चिकित्सक से परामर्श जरूर लें.
  • अगर आपकी ब्रेस्ट की स्किन में बदलाव है तो भी या ब्रेस्ट कैंसर का एक संकेत हो सकता है और इसको बिल्कुल भी हल्के में ना लें. और तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें.
Exit mobile version