19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tooth Pain Home Remedies: दांत दर्द में तुरंत मिलेगी राहत, अपनाएं ये Tips

Tooth Pain Home Remedies: दांत का दर्द किसी भी इंसान को परेशान कर सकता है. जिससे न केवल दांत बल्की ये पूरे हिस्से को लपेटता है, और डॉक्टर के पास जाने का समय भी नहीं देता. इसके कुछ घरेलू नुस्खे हैं जिसे अपना कर आप दांत के दर्द से छुटकारा पा सकते हैं.

Tooth Pain Home Remedies: दांत दर्द एक दर्दनाक और असहनीय पीड़ा है, दांतो में होने वाली झुंझलाहट हमें इतना परेशान करता है मानो दांत को ही निकल कर फेंक देने का मन होता है. खासकर रात में ये और भी डरावना हो सकते है. रात में होने वाली दांत दर्द में नींद का आना उतना ही मुश्किल है. ऐसे में कई घरेलू उपाय हैं जो लोगों को राहत दे सकती है. जिससे आपको आराम से सो सकेंगे. इसके लिए आप सबसे पहले दर्द निवारक लेना या दांत पर कोल्ड कंप्रेस या यहां तक कि लौंग लगाकर राहत पा सकते हैं. वहीं आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम दांत दर्द के घरेलू उपायों को अपना कर दांतों के दर्द से राहत दिला सकते हैं, को काफी कारगर साबित पाए गए हैं. हम जब भी दांत दर्द से राहत पाना चाहते है तो तुरंत दर्द से आराम कैसे पाएं? दांत दर्द से राहत कैसे पाएं? सभी लोग यही सवाल करते हैं. तो आइए जानें-

1. मुंह के दर्द की दवा

दर्द के लिए दवाएं लेना कई लोगों के लिए दांत दर्द को प्रभावी ढंग से कम करने का एक आसान तरीका है. अगर दांत का दर्द गंभीर है, तो दंत चिकित्सक को दिखाना चाहिए.

2. कोल्ड कंप्रेस

दांत के दर्द को कम करने के लिए कोल्ड कंप्रेस का उपयोग करने से मदद मिल सकती है. चेहरे या जबड़े के प्रभावित हिस्से पर तौलिये में बर्फ के टुकड़े को लपेट कर लगाने से उस क्षेत्र में रक्त वाहिकाओं को संकुचित करने में मदद मिलेगी, जिससे दर्द कम हो सकता है.

3. एलिवेशन

सिर में रक्त जमा होने से अतिरिक्त दर्द और सूजन होता है. कुछ लोगों के लिए एक या दो अतिरिक्त तकिए के साथ सिर को ऊपर उठाने से उन्हें दर्द में राहत मिलेगी.

Also Read: Sleeping Sickness: काम के टाइम नींद आने की है बीमारी, तो अपने Food में इन्हें करें शामिल
4. औषधीय मलहम

दांत दर्द को कम करने में कुछ औषधीय मलहम का भी मदद ले सकते हैं. रात में दांत पर उनको लगाकर भी दांत दर्द से राहत मिल सकेगी.

5. नमक पानी कुल्ला

दांत दर्द में सबसे आसान तरीका है साधारण नमक के पानी से कुल्ला करना दांत दर्द में राहत पहुंचाता है. नमक का पानी एक प्राकृतिक जीवाणुरोधी एजेंट है, इसलिए यह सूजन को कम करने में मदद करता है. साथ ही ये अन्य दांतों के लिए भी रामबाण इलाज है.

6. पुदीने की चाय

पुदीने की चाय को निगलने या पेपरमिंट टी बैग्स को चूसने से भी दांत दर्द से दांत दर्द में अस्थायी रूप से राहत मिल सकती है. रिसर्च में बताया गया है कि पेपरमिंट में जीवाणुरोधी और एंटीऑक्सीडेंट यौगिक होते हैं. मेन्थॉल, पुदीना में एक सक्रिय संघटक, संवेदनशील क्षेत्रों पर हल्का सुन्न प्रभाव भी डालता है.

7. लौंग

लौंग में यूजेनॉल होता है जो दांत दर्द को कम करने में बहुत मदद करता है. 2015 के क्लिनिकल टेस्ट से संकेत मिलता है कि लोगों ने दांत निकालने के बाद अपने मसूड़ों और सॉकेट में यूजेनॉल लगाया, उन्हें उपचार के दौरान कम दर्द और सूजन से भी राहत मिली.

8. लहसुन

लहसुन एक आम घरेलू सामग्री है जिसका उपयोग कुछ लोग दांत दर्द से राहत पाने के लिए भी करते हैं. लहसुन मुंह में बैक्टीरिया को मारने में मदद कर सकता है जिससे कैविटी और दांत दर्द होता है.

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें