Travel Tips: कुछ इंसान घुमक्कड़ी प्रकृति के होते हैं. वे ज्यादा दिन घर पर नहीं टिकते हैं. थोड़े-थोड़े दिन में ही वे घूमने-फिरने का प्लानिंग करते हैं. लेकिन कुछ लोग घूमने से कतराते हैं.उन्हें सफर करते समय अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहती है. उन्हें कई स्वास्थ्य परेशानी जैसे उल्टी, पेट दर्द, सिर दर्द और बेचैनी होने लगती है. ऐसे में अगर आप ट्रैवल करते समय अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं तो आपको इस तरीके की समस्याएं नहीं होती हैं.
Also Read: Travel Tips: ठंड में भी गर्मी का देगा मजा, भारत के इन इलाकों की करें सैर
Also Read: Also Read: Travel Tips: राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन, कपल्स के लिए हैं कई रोमांटिक जगहें, ठंड में जरूर करें यहां की सैर
डाइट का ख्याल रखें
सफर करते समय अपनी डाइट का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. सफर में डिहाईड्रेशन की समस्या ज्यादा हो जाती है. इसी वजह से बेचैनी, सिर दर्द और उल्टी जैसी परेशानी होती है. ऐसे में फल और पोषक तत्वों से युक्त चीजों को अपने पास रखें.
दवाएं पास रखें
जो व्यक्ति बराबर दवाइयां खाता है, उसे सफर के दौरान दवाइयां साथ लेकर चलनी चाहिए. साथ ही अपने शुगर और बीपी जैसी मशीने साथ लेकर चलनी चाहिए.
पर्याप्त नींद लें
सफर के दौरान हमेशा इंसान को पर्याप्त नींद लेनी चाहिए. दिनभर में करीब 7-8 घंटे सोना चाहिए. इससे इंसान को कमजोरी और थकान की समस्या नहीं होती है.
Travel Tips से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये सामान भी रखें
जो अपने सेहत के लिए ज्यादा सजग रहता है तो अपने फिटनेस की रूटीन को ब्रेक नहीं करना चाह रहा तो उसे योगा मैट और जंपिंग रोप लेकर साथ चलना चाहिए.
ये बातें भी ध्यान में रखें
इसके अलावा, हेल्थ की समस्या न हो इसके लिए डॉक्टर से जरूरी सलाह लेना चाहिए और उनके बताए एडवाइस को फॉलो करना चाहिए.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.