20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंघी में उलझकर टूटते बालों से हैं परेशान, घबराइये नहीं ये आजमाइए

Hair Problems: कंघी करने के दौरान कुछ बालों का झड़ना और टूटना आम बात है लेकिन यह चिंता की बात तब बन जाती है जब अधिक बाल झड़ने लगे. कभी-कभी तो पूरी कंघी ही बालों से भर जाती है. ऐसे में घबराइये नहीं ये टिप्स आजमाइए.

Hair Problems : घने और सुंदर बाल जो आपके लिए तारीफों के पुल बंधवाते हैं उन्हें इसके लिए चाहिए होती है प्यार भरी देखभाल. मानसून सीजन में तो कुछ ज्यादा ही हेयर केयर की जरूरत होती है. मानसून की नमी और उमस से बाल ड्राई होकर झड़ने लगते हैं. इस समस्या से बचाव के लिए कुछ घरेलू हेयर टिप्स हैं जिसे अजमाकर आप अपनी खोई सुंदरता वापस ला सकती हैं . कुछ नेचुरल हेयर मास्क आपके बालों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इन नेचुरल हेयर मास्क को आप घर पर बेहद आसानी से बना सकते हैं.

Undefined
कंघी में उलझकर टूटते बालों से हैं परेशान, घबराइये नहीं ये आजमाइए 7

बालों में लगाएं दही और प्याज का हेयर मास्क

दही और प्याज का हेयर मास्क आपके बालों को चमकदार बनाता है. आप दो चम्मच दही लेते हैं तो उसमें 5 से 6 चम्मच प्याज का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं, आधा घंटा छोड़ दें इसके बाद धो लें. इसे लगाने से खुजली और रूसी की समस्या दूर होती है.

Undefined
कंघी में उलझकर टूटते बालों से हैं परेशान, घबराइये नहीं ये आजमाइए 8

बालों में लगाएं केला और पपीता हेयर मास्क

केला और पपीता हेयर मास्क आपके दोमुंहे बालों की समस्या को दूर करता है साथ ही बालों के टूटने को भी रोकता है. इसके लिए आधा कप पपीते का पल्प और उतना ही केले का पल्प लेकर अच्छे से मिलाएं इसमें विटामिन-ई का एक कैप्सूल ऑयल डाल दें. इसे बालों में लगाकर आधे घंटे तक लगाकर शैम्पू से साफ कर लें.

Undefined
कंघी में उलझकर टूटते बालों से हैं परेशान, घबराइये नहीं ये आजमाइए 9

बालों में लगाएं मेथी हेयर मास्‍क

बालों में मेथी हेयर मास्‍क लगाने से बाल मजबूत होते हैं और इससे बालों का झड़ना कम होता है. चार-पांच चम्मच मेथी दाने रात भर पानी में भिगोकर सुबह उसका पेस्ट बना लें. इसमें एक चम्मच दही और 1 चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाकर अपने स्कैल्प पर हल्का मसाज करें और फिर बालों पर लगाएं. आधा घंटा के बाइ इसे धो लें.

Undefined
कंघी में उलझकर टूटते बालों से हैं परेशान, घबराइये नहीं ये आजमाइए 10

बालों को मजबूत करता है शिकाकाई का हेयर मास्क

शिकाकाई का हेयर मास्क बालों को स्ट्रॉग बनाने के साथ रूसी से छुटकारा दिलाने में काफी मदद करता है. दो चम्मच शिकाकाई पाउडर में एक बड़ा चम्‍मच दही मिक्स कर लें. इस पेस्‍ट को बालों की जड़ों से सिरे तक लगाएं और मसाज करें. इसके आधे घंटे बाद बालों को साफ कर लें. कई आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर शिकाकाई में विटामिन ए-सी-डी और विटामिन ई होता है.

Undefined
कंघी में उलझकर टूटते बालों से हैं परेशान, घबराइये नहीं ये आजमाइए 11

चमक के साथ बालों को बढ़ाता है आंवला और नींबू हेयर मास्क

आंवला और नींबू हेयर मास्क चमक के साथ आपके बालों को बढ़ाता है. इसके लिए आंवले के पाउडर में थोड़ा सा पानी और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे स्कैल्प से लेकर बालों के सिरे तक लगाएं. आधा घंटा बाद इसे धो लें.

Undefined
कंघी में उलझकर टूटते बालों से हैं परेशान, घबराइये नहीं ये आजमाइए 12

इन कुछ नेचुरल हेयरमास्क को घर पर कम लागत में बना सकते हैं जो अन्य केमिकल्स की तरह आपके बालों पर कोई साइडइफेक्ट नहीं करते.

Also Read: Health Care: प्रेग्नेंसी में टेंशन से रहें दूर, सेल्फ केयर और पॉजिटिव सोच है जरूरी

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें