Monsoon Tips: बरसात में घरों के भीतर नमी और सीलन से दुर्गन्ध की समस्या फैल जाती है. कोई गेस्ट आ जाए तो बड़ी शर्मिन्दगी सी महसूस होती है. बरसात में सबसे बड़ी समस्या घरों में गीले कपड़ों को पसारने और सुखाने की होती है. कई लोग घरो में ही बालकनी, आंगन या फिर कमरे में ही कपड़ों को पसारते हैं. इस कारण नमी और सीलन से घर के हर कोने में बदबू फैल जाती है. गीले और नम कपड़ों, भींगे जूतों, अलमारी,रसोई से अजीब सी गंध उत्पन्न होती है.
![Monsoon Tips: घरों में फैली गंध से हैं परेशान, इन टिप्स से महक उठेगा कोना-कोना 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/a1f8ca01-a9cc-43d4-bf21-9102cf01aa40/image3.jpg)
सही वेंटिलेशन नहीं होना और सूरज की रोशनी की कमी इस बासी गंध का मुख्य कारण है. इसके अलावा, फफूंदी और फफूँद के धब्बे सेहत के लिए नुकसानकारी होने के साथ घरों की रौनक भी खराब कर देते हैं. इस दुर्गन्ध से निजात पाने का सबसे बढ़िया तरीका है कि जितना संभव हो सके घर को सूखा और हवादार बनाएं. जब भी बारिश बंद हो और धूप खिली हो तो कपड़ों को हवा में रखना और सुखाना बेहतर होगा. अलमारियों में कपड़े और जूते गीले ना रहें इसका ध्यान रखें. बढ़ती नमी के साथ, लकड़ी के दरवाजों के अंदर और कपड़ों पर भी फफूंद के धब्बे दिखाई दे सकते हैं.
नीम का तेल, सूखे नीम के पत्ते, सफेद सिरका, बेकिंग सोडा, और कुछ आवश्यक तेल सफाई के साथ दुर्गन्ध दूर करने में बहुत असरदार हैं .
लकड़ी के दरवाजों को सिरके या नीम के तेल के घोल से साफ किया जा सकता है.
बेकिंग सोडा, सूखे नीम के पत्तों का पैकेट अलमारी में रख सकते हैं.
नेप्थलीन की गोलियों को अलमारी में रख सकते हैं.
पसंदीदा सुगंध वाली मोमबत्तियों और अगरबत्तियों के इस्तेमाल से खुशबू फैला सकते हैं
किचन हो या घर का कोई भी कोना कचरा जमा ना होने दें.
बाथरूम की नियमित सफाई करें.
घर में रोज धूप या कपूर जलाने से बदबू खत्म हो जाती है.
![Monsoon Tips: घरों में फैली गंध से हैं परेशान, इन टिप्स से महक उठेगा कोना-कोना 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/96cc737f-1457-4048-931e-f271eef01729/image2.jpg)
पर्याप्त रोशनी और हवादार घर सेहत के लिए लाभकारी होते हैं जबकि नमी और सीलन से भरे घर कई बीमारियों को भी न्यौता देते हैं. इसलिए जब भी धूप खिली हो घरों की खिड़कियां भी जरूर खोल दें ताकि घर भी खुली हवा में सांस ले सके.
Also Read: Monsoon Eye Care Tips: आंखों की हेल्थ ना करें इग्नोर, इंफेक्शन से बचाने के ये हैं बेहद आसान टिप्सDisclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.