Loading election data...

चेहरे के अनचाहे बाल से हैं परेशान ? आजमाएं घरेलू उपाय, ना बढ़ेगा पार्लर का बोझ, ना खर्च होंगे हजारों रूपये

Beauty Tips: चेहरे पर अनचाहे बाल आपकी खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं. ब्यूटी पार्लर में महंगे- महंगे ट्रीटमेंट भी आपकी समस्या का निदान नहीं निकालते .लेकिन कुछ नेचुरल तरीके से आप चेहरे से अनचाहे बालों को हटा सकती है.

By Meenakshi Rai | July 28, 2023 1:21 PM
undefined
चेहरे के अनचाहे बाल से हैं परेशान? आजमाएं घरेलू उपाय, ना बढ़ेगा पार्लर का बोझ, ना खर्च होंगे हजारों रूपये 10

Beauty Tips: ब्यूटी पार्लर में फेसियल हेयर रिमूविंग की ट्रीटमेंट कई बार अपना वैसा असर नहीं दिखाती जिसके लिए इतने पैसे खर्च कर इसके रिजल्ट के बारे में सोचते हैं लेकिन चेहरे के बालों को कम करने या हटाने के लिए कई प्राकृतिक तरीके भी मौजूद है यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह विधियां तत्काल चेहरे पर स्थाई परिणाम नहीं दिखाती हैं और इसके व्यक्तिगत परिणाम भी अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन मोटे और घने बालों की बजाय चेहरे के पतले बालों को हटाने के लिए प्राकृतिक उपचार काफी अच्छे परिणाम देते हैं.

चेहरे के अनचाहे बाल से हैं परेशान? आजमाएं घरेलू उपाय, ना बढ़ेगा पार्लर का बोझ, ना खर्च होंगे हजारों रूपये 11
हल्दी का पेस्ट

हल्दी के पाउडर में पानी या दूध मिलाकर इसे गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे और जहां पर अनचाहे बाल हैं उस क्षेत्र में लगाएं. करीब 15 से 20 मिनट तक इसे सूखने दें फिर गीली उंगलियों का प्रयोग करते हुए सूखे पेस्ट को धीरे-धीरे रगड़ कर साफ़ कर लें. इसके बाद अपना चेहरा पानी से धो लें.

चेहरे के अनचाहे बाल से हैं परेशान? आजमाएं घरेलू उपाय, ना बढ़ेगा पार्लर का बोझ, ना खर्च होंगे हजारों रूपये 12
पके हुए पपीते और हल्दी पाउडर का फेस मास्क

पके हुए पपीते को मैश करके उसमें एक चम्मच हल्दी मिलाएं और इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं. हल्के -हल्के हाथों से मसाज करें और 15 से 20 मिनट तक रहने दे और इसे हल्का गर्म पानी से धो ले.

चेहरे के अनचाहे बाल से हैं परेशान? आजमाएं घरेलू उपाय, ना बढ़ेगा पार्लर का बोझ, ना खर्च होंगे हजारों रूपये 13
चीनी और नींबू का एक्सफोलिएशन

चीनी, हनी और कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर इसे चिपचिपा पेस्ट बना लें इस मिश्रण को अपने चेहरे पर बालों के बढ़ने की दिशा में लगाएं. इसे कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें जब तक यह हल्का सूख ना जाए. इसके बाद बालों के बढ़ने की विपरीत दिशा में इसे धीरे-धीरे रगड़ कर हटा दें.

चेहरे के अनचाहे बाल से हैं परेशान? आजमाएं घरेलू उपाय, ना बढ़ेगा पार्लर का बोझ, ना खर्च होंगे हजारों रूपये 14
अंडे की सफेदी का फेस मास्क

एक अंडे की सफेदी में एक चम्मच कॉर्न स्टार्च मिलाएं. उसमें एक चम्मच चीनी डाल दें. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और लगभग 15 से 20 मिनट तक सूखने दें. इसे बालों के बढ़ने की विपरीत दिशा की ओर से हटा दें.

चेहरे के अनचाहे बाल से हैं परेशान? आजमाएं घरेलू उपाय, ना बढ़ेगा पार्लर का बोझ, ना खर्च होंगे हजारों रूपये 15
बेसन का मास्क

दो बड़े चम्मच बेसन में एक बड़ा चम्मच हल्दी और थोड़ा सा पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं. उसे सूखने तक लगा रहने दें. फिर गीली उंगलियों का इस्तेमाल करते हुए धीरे-धीरे साफ कर लें.

चेहरे के अनचाहे बाल से हैं परेशान? आजमाएं घरेलू उपाय, ना बढ़ेगा पार्लर का बोझ, ना खर्च होंगे हजारों रूपये 16
ओट्स का स्क्रब

ओट्स में शहद और नींबू के रस को मिलाकर इसे गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर इसे धीरे-धीरे स्क्रब कर लें.

चेहरे के अनचाहे बाल से हैं परेशान? आजमाएं घरेलू उपाय, ना बढ़ेगा पार्लर का बोझ, ना खर्च होंगे हजारों रूपये 17

दाल और आलू का मास्क

दाल और आलू का मास्क भी चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने में काफी मदद करता है. पिसी हुई दाल को रात भर भिगोकर एक अच्छा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में थोड़ा सा आलू का रस डाल दें और उसे अच्छी तरह मिला लें फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने तक लगा रहने दें फिर धीरे-धीरे इसे रगड़ कर पानी से धो ले.

चेहरे के अनचाहे बाल से हैं परेशान? आजमाएं घरेलू उपाय, ना बढ़ेगा पार्लर का बोझ, ना खर्च होंगे हजारों रूपये 18

चेहरे से बालों को हटाने के लिए आपको थ्रेडिंग का दर्द नहीं खेलना होगा और ना ही हजारों रुपया ब्यूटी पार्लर में खर्च करने पड़ेंगे. इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप चेहरे की चमक और दमक दोनों बढ़ा सकती हैं.

Also Read: बढ़ती झुर्रियां ने बढ़ा दी चिंता ? फॉलो करें ये Beauty tips

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version