Loading election data...

UK COVID : यूके में मिला नया कोविड वेरिएंट , अस्पतालों में कम पड़ गए हैं बेड

UK COVID : कॉविड-19 का नया वेरिएंट दुनिया भर के कई देशों में तेजी से अपना प्रकोप फैला रहा है, जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग और शोधकर्ताओं में चिंता का माहौल है.

By Shreya Ojha | October 16, 2024 7:12 AM
an image

UK COVID : कॉविड-19 का नया वेरिएंट दुनिया भर के कई देशों में तेजी से अपना प्रकोप फैला रहा है, जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग और शोधकर्ताओं में चिंता का माहौल है. ब्रिटेन से आ रही खबर के अनुसार कोविद से अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी, यूकेएचएसए का कहना है कि कोविद-19 का नया वेरिएंट XEC ब्रिटेन में अपना शिकंजा करने का प्रयास शुरू कर दिया है, क्योंकि इस संक्रमित लोगों की अस्पताल में भर्ती होने की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

UK COVID : 85 वर्ष से अधिक कि आयु वाले हो रहे शिकार

स्वास्थ्य अधिकारियों के हिसाब से XEC वेरिएंट पिछले कुछ महीनो में तेजी से फैला है जिससे गंभीर बीमारियों के मामले में भी वृद्धि हुई है. यूकेएचएसए के अनुसार उत्तर पूर्व में अस्पताल में भर्ती होने की दर सबसे ज्यादा 8.12 प्रति एक लाख व्यक्ति है और 85 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है, जो 52 पॉइंट 48 प्रति 1 लाख तक पहुंच गई है.

UK COVID : XEC Variant : कितना ख़तरनाक है XEC वैरिएंट

कॉविड-19 वायरस का ह के एक नया प्रकार है जो पहले से मौजूद ओमिक्रोन सब-वेरिएंट्स के संयोजन होने का दावा किया जा रहा है. वैज्ञानिकों के अनुसार या वेरिएंट पिछले ओमिकरों रूपों की तुलना में अधिक संक्रामक हो सकता है और यह उन लोगों को भी प्रभावित कर सकता है जिन्होंने पहले से कोविद-19 से संक्रमित हो चुके हैं या जिन्होंने कॉविड-19 का टीका लगवा रखा है.

UK COVID : क्यों फैल रहा है ब्रिटेन में XEC का खतरा?

ब्रिटेन में XEC वेरिएंट के मामलों में तेज बढ़ोतरी के कारण अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. यह खास करके उन लोगों को असर कर रहा है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है, इम्यून सिस्टम कमजोर है, और किसी दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं से पहले से जूझ रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद अस्पतालों में गंभीर रोगियों की संख्या स्थिर है किंतु स्वास्थ्य प्रणालियों पर दबाव बढ़ाने की आशंका जताई जा रही है.

UK COVID : बरतनी होगी सावधानी

वैसे तो सीसीसी वेरिएंट के बारे में अभी बहुत अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय लोगों को मास्क पहनने, हाथों हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने, जैसी सभी सावधानियां का पालन करने की दोबारा से सलाह दी है. इसके अतिरिक्त कोविद के टीके को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

UK COVID : दूसरे देशों में भी फैलने कि आशंका

ब्रिटेन के अलावा दूसरे देशों में भी इस वेरिएंट के फैलने की संभावना को लेकर चिंता जताई गई है और लगभग हर जगह स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा इसपे निगरानी रखी जा रही है. वेरिएंट के फैलने से ब्रिटेन में कोविद-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. विशेषज्ञ इस नए वेरीअन्ट के बारे में और भी सूचना इकट्ठा करने के लिए अध्ययन कर रहे हैं और इससे निपटने के प्रभावी उपाय को भी समझने की कोशिश लगातार जारी है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version