16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Union Budget 2021: स्वास्थ्य बजट में 137 फीसदी की बढ़ोतरी, आम आदमी की सेहत का विशेष ध्यान, पढ़ें वित्त मंत्री के बड़े ऐलान

Union Budget 2021, Health Live Update: आज पेश हो रहे आम बजट में सरकार (Modi GovT) ने हेल्थ सेक्टर (Health Sector) पर खासा फोकस किया है. असल में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus in india) के प्रभाव को देखते हुए देश में स्वास्थ्य का मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की जरूरत अब समझी गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए 69,000 करोड़ आवंटित किए थे. बजट 2021 में मोदी सरकार ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. पढ़ें हेल्थ सेक्टर के लिए बजट में क्या क्या हुई घोषणाएं...

लाइव अपडेट

सीनियर सिटीजन को अब टैक्स में राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल ऐलान किया. 75 साल से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटीजन को अब टैक्स में राहत दी गई है. अब 75 साल से अधिक उम्र वालों कों आईटीआर नहीं भरना होगा.

Health Budget Live: अब तक के बड़े ऐलान

- पिछले बजट से इस बार 137% ज्यादा का बजट

- पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान

- कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ का फंड

- मिशन पोषण 2.0 की होगी शुरुआत

अमृत योजना आगे बढ़ेगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया. जिसके तहत शहरों में अमृत योजना को आगे बढ़ाया जाएगा, इसके लिए 2,87,000 करोड़ रुपये जारी किए गए. इसी के साथ वित्त मंत्री की ओर से मिशन पोषण 2.0 का ऐलान किया गया है.

पीएम आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना की होगी शुरुआत, 6 साल में खर्च होंगे 6100 करोड़ रुपये

तीन बड़ी घोषणाएं

वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ का ऐलान

मिशन पोषण 2.0 की होगी शुरुआत

पब्लिक हेल्थ की जानकारी के लिए बनेगा वेबसाइट

Health Budget 2021: कोरोना के इलाज के खर्च पर मिल सकती है टैक्स में छूट!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर कोरोना के इलाज में खर्च हुई राशि को सरकार टैक्स डिडक्शन में शामिल कर लेती है तो आपकी आय का एक बड़ा हिस्सा टैक्स फ्री हो जाएगा. इस ऐलान से उन सभी लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी जो कोरोना संक्रमित हो गए थे और इलाज में बड़ी रकम खर्च हो गई थी. दावा किया जा रहा है कि बजट में इसका ऐलान किया जा सकता है. इसके अलावा अपने रिसोर्सेज बढ़ाने के लिए सरकार बजट में कोविड बांड्स जैसी कोई नई कैटेगिरी के टैक्स सेविंग बांड्स ला सकती है.

Budget for helath Sector: कोरोना वायरस महामारी ने बदली सोच

माना जा रहा है कि इस बजट में हेल्थ पर सरकार का बड़ा फोकस रहने वाला है. हेल्थ से जुड़ी सरकारी स्कीमों का दायरा बढ़ाने के साथ उन्हें लेकर भी कुछ अहम एलान हो सकते हैं. इसमें आयुषमान भारत योजना और प्रधानमंत्री जनऔषधि जैसी योजनाएं हैं. असल में कोरोना वायरस महामारी ने पॉलिसी मेकर्स की सोच बदल दी है. इस बत का असर इकोनॉमिक सर्वे 2021 पर भी देखने को मिला है. मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 पर यहां तक कहा कि इस साल का आर्थिक सर्वे देश के कोरोना योद्धाओं को समर्पित है.

Posted By: utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें