इन खानों से तेजी से बढ़ता है यूरिक एसिड, आज ही करें किनारा

शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ना आम बात है. आइये जानते हैं कि अगर शरीर में अगर यूरिक एसिड बढ़ जाता है तो किन चीजों से परहेज करना चाहिए. ऐसी चीजें खाएं, जिससे यूरिक एसिड का स्तर सामान्य रहे.

By Neha Singh | January 25, 2024 12:34 PM
undefined
इन खानों से तेजी से बढ़ता है यूरिक एसिड, आज ही करें किनारा 10

यूरिक एसिड शरीर का टॉक्सिक पदार्थ होता है. जब यह शरीर में बढ़ता है, तो जोड़ों में दर्द, सूजन, गठिया आदि की सेहत समस्या होने लगती है. इतना ही नहीं यूरिक एसिड बढ़ने पर लिवर ठीक तरह से काम नहीं करता है.

इन खानों से तेजी से बढ़ता है यूरिक एसिड, आज ही करें किनारा 11
यूरिक एसिड

यूरिक एसिड एक टॉक्सिन हैं जो भोजन के पचने के बाद शरीर में बनता है. किडनी इन टॉक्सिन को फिल्टर करके टॉयलेट के जरिए बाहर निकाल देती है, लेकिन जब ये टॉक्सिन जोड़ों में जमा होने लगते हैं तो किडनी इन्हें निकालने में असमर्थ हो जाती है.

इन खानों से तेजी से बढ़ता है यूरिक एसिड, आज ही करें किनारा 12
खाने में यूरिक एसिड

हम जो खाते हैं, उससे भी शरीर में यूरिक एसिड बढ़ता है और कम होता है. इसलिए आप अपनी डाइट का खास ख्याल रखें. ऐसी चीजें खाएं, जिससे यूरिक एसिड का स्तर सामान्य रहे. डाइट से यूरिक एसिड को काफी कंट्रोल किया जा सकता है.

इन खानों से तेजी से बढ़ता है यूरिक एसिड, आज ही करें किनारा 13
डाइट कंट्रोल

डाइट से यूरिक एसिड को काफी कंट्रोल किया जा सकता है. खाने में प्यूरिन से भरपूर चीजें शामिल करने से शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने लगता है. अगर आप चाहते हैं कि शरीर में यूरिक एसिड कम बने तो रात में इन चीजों का सेवन करने से बचें.

इन खानों से तेजी से बढ़ता है यूरिक एसिड, आज ही करें किनारा 14
दाल

यूरिक एसिड से परेशान लोगों को रात में दाल नहीं खानी चाहिए. अगर आपका यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है तो दाल खाने से परहेज करें. दाल में प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है.

इन खानों से तेजी से बढ़ता है यूरिक एसिड, आज ही करें किनारा 15
मीट

हाई यूरिक एसिड वाले लोगों को रात के खाने में मटन का सेवन करने से बचना चाहिए. रेड मीट, ऑर्गन मीट, कीमा मीट और सी फूड जैसी चीजें खाने से परहेज करना चाहिए. इस तरह के खाने से यूरिक एसिड तेजी से बढ़ता है.

इन खानों से तेजी से बढ़ता है यूरिक एसिड, आज ही करें किनारा 16
खट्टे फल

हाई यूरिक एसिड वाले लोगों को खट्टे फल खाना एवॉयड करना चाहिए.

इन खानों से तेजी से बढ़ता है यूरिक एसिड, आज ही करें किनारा 17
मीठी चीजें

रात में खाने में खासतौर से मीठे पेय पदार्थों के सेवन से बचें. मीठी चीजें आपकी परेशानी में डाल सकती हैं.

Also Read: ठंड में डायबीटीज के मरीज लें यह डायट, हर समय मेंटेन रहेगा ब्लड-शुगर लेवल
इन खानों से तेजी से बढ़ता है यूरिक एसिड, आज ही करें किनारा 18
शराब

जिन लोगों का यूरिक एसिड बढ़ा हो उन्हें शराब का सेवन एवॉयड करना चाहिए.आप रात में ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं इससे यूरिन पतला होगा और शरीर से एक्स्ट्रा यूरिक एसिड निकल जाएगा. शराब से शरीर में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ता है.

Also Read: मेनोपॉज के लक्षण महिलाओं के कामकाजी जीवन को बना सकते हैं कठिन, जानिए क्या कहता है रिसर्च

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version