यूरिक एसिड आम बीमारी की तरह ही शरीर में शुरू होती है और धीरे-धीरे घातक बनती चली जाती है. ज्यादातर केस में यही देखा गया है कि मरीज डॉक्टर के पास तब पहुंचते है जब यूरिक एसिड का लेवल शरीर में काफी हद तक बढ़ गया होता है. लेकिन, इसके कुछ लक्षण है जिससे आप इसे घर पर ही पहचान सकते है.
Also Read: किडनी स्टोन से बचना है तो इन शाकाहारी फूड से करें तौबा! पढ़ें पूरी लिस्ट
– अगर आपको उठने-बैठने में परेशानी हो रही है
– हमेशा जोड़ों में दर्द रहता है,
– उंगलियां सूज गई हैं
– जोड़ों में गांठ की शिकायत रहती है
– पैरों और हाथों की उंगलियों में चुभन होता है और दर्द असहनीय हो जाता है,
– आप कुछ भी काम करें तो जल्दी थक जा रहे हैं
Also Read: Uric Acid को कंट्रोल करता है केला, डॉयट में ऐसे करें शामिल
अगर ऐसे कोई भी लक्षण आपको दिखते हैं तो नजरअंदाज बिल्कुल भी न करें. फौरन आस-पास के डॉक्टर से संपर्क करें. ये यूरिक एसिड के बढ़नें के लक्षण है.
Also Read: क्या Coffee पीने से कम हो सकता है Uric Acid?
– सही खान-पान और लाइफस्टाइल नहीं होने के कारण यह बीमारी बढ़ता चला जाता है.
– डायबिटीज के मरीज में अक्सर ऐसे लक्षण देखे जाते है. डायबिटीज की दवाएं भी यूरिक एसिड को बढ़ाती है.
– जबरदस्ती एक्सरसाइज करने या फिर वजन कम करने के चक्कर में भी कई बार यूरिक एसिड का लेवल बढ़ जाता है.
– ब्लड प्रेशर की दवाएं, पेन किलर्स और कैंसर रोधी दवाएं खाने से भी यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है.
– रेड मीट, सी फूड, दाल, राजमा, मशरूम, गोभी, टमाटर, मटर, पनीर, भिंडी, अरबी और चावल खाने से भी यह बढ़ सकता है.
– भोजन में प्यूरिन प्रोटीन लेने से भी यूरिक एसिड के लेवल को बढ़ाता है.
– व्रत रखते हैं उनमें भी अस्थायी रूप से इसकी मात्रा बढ़ सकती है
– कई केस में देखा गया है कि यूरिक एसिड का लेवल जबरदस्ती एक्सरसाइज करने या फिर वजन कम करने के चक्कर में
– अगर आप ब्लड प्रेशर की दवाएं, पेन किलर्स और कैंसर रोधी दवाएं खाते है तो भी यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने की काफी संभावनाएं होती है.
Also Read: Lockdown के दौरान ये पांच जूस कम करेंगे आपके बढ़े Uric Acid को
Also Read: ये चार योगासन करेंगे आपके High Uric Acid को बॉय-बॉय
यूरिक एसिड के बढ़ने से जोड़ों में दर्द और शरीर के विभिन्न हिस्सों में सूजन की समस्या होने लगती है. दरअसल, बढ़ा हुआ यूरिक एसिड किडनी से फिल्टर होकर शरीर से बाहर नहीं निकल पाता है, जिसके कारण यह हड्डियों तक पहुंच कर उसे कमजोर और जोड़ों में असहनीय दर्द का कारण बन जाता है. जिसके वजह से सूजन हो जाता है और किडनी के भी खराब होने की संभावना बढ़ जाती है.
Also Read: 21 Day Lockdown: घर में रहकर कैसे करें Uric Acid को कंट्रोल
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.