महाराष्ट्र में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन स्थगित, 20 मई के बाद अभियान शुरू होने की उम्मीद
Maharashtra, Cabinet meeting, Vaccination : मुंबई : महाराष्ट्र ने वैक्सीन की कमी के कारण 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को स्थगित कर दिया है. बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी. साथ ही बताया कि सूबे में 15 दिनों के लिए लॉकडाउन विस्तार का भी प्रस्ताव दिया गया है.
मुंबई : महाराष्ट्र ने वैक्सीन की कमी के कारण 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को स्थगित कर दिया है. बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी. साथ ही बताया कि सूबे में 15 दिनों के लिए लॉकडाउन विस्तार का भी प्रस्ताव दिया गया है.
Serum Institute of India CEO Adar Poonawalla has promised the chief minister to deliver 1.5 crore doses of Covishield to Maharashtra after May 20. We will start the vaccination for 18-44 age group after we receive the vaccine: Maharashtra Health Minister Rajesh Tope pic.twitter.com/HHfxoUoICl
— ANI (@ANI) May 12, 2021
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग और मंत्रियों ने 15 दिनों के लिए लॉकडाउन का विस्तार देने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि, लॉकडाउन लगाने पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करेंगे.
साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन अभियान को स्थगित कर दिया गया है. इस आयु समूह के लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से खरी गयी सभी खुराक अब 45 वर्ष से ऊपर की श्रेणी के लोगों को दी जायेगी.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने मुख्यमंत्री को 20 मई के बाद कोविशील्ड की 1.5 करोड़ खुराक देने का वादा किया है. हम वैक्सीन प्राप्त करने के बाद 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू करेंगे.
मालूम हो कि महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक दिन पहले ही कहा था कि राज्य सरकार कोरोना वैक्सीन का आयात करना चाहती है. उन्होंने कहा कि यदि वैक्सीन मिल जाते हैं, तो वह पूरी मुंबई के लोगों का वैक्सीनेशन तीन सप्ताह में कर देंगे.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 46,781 नये कोरोना संक्रमण के सामने आये हैं. जबकि, इस दौरान 58,805 लोग स्वस्थ्य हुए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 816 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. नये आंकड़ों के साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 5,46,129 हो गयी है. जबकि, कुल मामले 52,26,710 हो गये हैं. वहीं, मौतों का आंकड़ा बढ़ क 78,007 हो गया है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.