VIDEO: सर्दी-खांसी के साथ अगर आए घरघराहट की आवाज, बच्चों में तीन दिनों तक दिखे ऐसे लक्षण तो कॉल करें डॉक्टर
White Lung Syndrome : इन दिनों दुनिया में श्वसन तंत्र से संबंधित एक बीमारी व्हाइट लंग सिंड्रोम ने लोगों को चिंतित कर रखा है. लोगों को डर है कि कहीं यह कोरोना की तरह नया रोगाणु तो नहीं है . दरअसल व्हाइट लंग सिंड्रोम के मामले 3-8 साल के बच्चों में अधिक सामने आ रहे हैं.
White Lung Syndrome : व्हाइट लंग सिंड्रोम, मायकोप्लाज्मा न्यूमोनी नामक बैक्टीरिया से होने वाला संक्रमण है. यह एक प्रकार का न्यूमोनिया है, जिसके कारण फेफड़ों में सूजन हो जाती है अमेरिका में इसी तरह के मामले सामने आये हैं.और प्रभावित लोगों में छाती के एक्स-रे में सफेद चकते या धब्बे नजर आते हैं. वर्तमान में 3 से 8 वर्ष बच्चों में इसके काफी मामले सामने आ रहे हैं. लक्षणों की बात करें तो पांच साल से छोटे बच्चों में छींक आना, नाक बंद होना या बहना, आंखों से पानी आना, सांस लेने में घरघर की आवाज आना, उल्टी होना या डायरिया होना जैसे लक्षण भी दिखायी दे सकते हैं. वहीं पांच साल से बड़े बच्चों व बड़ों में कफ होना, बुखार आना, नाक बहना, साइनस में कफ जमा होना और सांस लेने में परेशानी होना व थकान जैसे लक्षण सामने आ सकते हैं.बच्चों में लक्षणों को मॉनिटर करें, यदि लक्षण गंभीर लगें, तो डॉक्टर से संपर्क करें.
Also Read: VIDEO: मुंह की बदबू से होना पड़ता है शर्मिंदा, आज से फॉलो करें ये घरेलू उपाय
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.