Visible Leg Veins: पैरों की नसें क्यों दिखाई देती हैं?

Visible Leg Veins : आप देखते होंगे की महिलाओं की पैरों की नसें सबसे अधिक दिखती हैं इसका कारण है देर तक खड़ा रहना. जब कोई व्यक्ति देर तक खड़ा होकर काम करता है तो उसके पैरों की नसों में रक्त जमा हो सकता है, जिससे नसों के अंदर दबाव बढ़ जाता है और पैरों की नसें दिखने लगती हैं.

By Shweta Pandey | September 24, 2024 5:52 PM
an image

Visible Leg Veins : पैरों की नसें आपने जरूर किसी न किसी व्यक्ति की देखी होगी. आज के समय में सबसे अधिक लोग पैरों की नसों से जूझ रहे हैं. कुछ लोगों के पैरों की नसें काफी ज्यादा दिखती है जिसे मेडिकल की भाषा में वैरिकोज वेंस के नाम से जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैरों की नसें क्यों दिखाई देती हैं?

शरीर में हार्मोनल बदलाव के कारण

पैरों की नसें अगर ज्यादा दिखती हैं तो हो सकता है कि आपके शरीर में हार्मोनल बदलाव हुआ हो. जब शरीर में प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन हार्मोन में परिवर्तन होता है तो वैरिकाज वेन्स विकसित हो सकते हैं जिसके कारण पैरों की नसें दिखने लगती हैं.

देर तक खड़े रहना

आप देखते होंगे की महिलाओं की पैरों की नसें सबसे अधिक दिखती हैं इसका कारण है देर तक खड़ा रहना. जब कोई व्यक्ति देर तक खड़ा होकर काम करता है तो उसके पैरों की नसों में रक्त जमा हो सकता है, जिससे नसों के अंदर दबाव बढ़ जाता है और पैरों की नसें दिखने लगती हैं.
Also Read: बकरी के दूध पीने से दूर होती हैं ये 6 गंभीर बीमारियां

शरीर का वजन बढ़ने से

जब शरीर का वजन काफी ज्यादा बढ़ने लगता है तो पैरों की नेसें यानी वेरिकोज वैन्स हो सकती है. क्योंकि शरीर का वजन ज्यादा होने की वजह से नसों पर दबाव पड़ने लगता है जिसके कारण पैरों की नसें दिखने लगती हैं.
Also Read: महिलाओं में क्या 50 साल की उम्र के बाद भी माहवारी होना सही होता है?

बढ़ती उम्र के कारण

पैरों की नसें दिखने के पीछे का कारण बढ़ती उम्र हो सकती है. उम्र बढ़ने से नसों में मौजूद वाल्व खराब होने लगते हैं साथ ही नसें भी दबने लगती हैं जिसके कारण शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही से नहीं हो पाता है. जिसकी वजह से पैरों की नसें दिखने लगती हैं.

Also Read: महुआ खाने के ये हैं 4 अद्भुत फायदे

Exit mobile version