13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vitamin E Benefits: बालों की ग्रोथ से लेकर शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी मदद करता है विटामिन ई

Vitamin E Benefits: विटामिन ई एक ऐसा पोषक तत्व है जो फैट में घुलनशील होता है और यह डेली डाइट में शामिल होने वाले कई फैट-रिच फूड्स में विटामिन ई पाया जाता है

Vitamin E Benefits: विटामिन्स हमारे शरीर की नॉर्मल ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी हैं. शरीर के लिए सभी विटामिन्स का अपना एक महत्व है, लेकिन उनमें से कुछ की खास भूमिका होती है. अगर हम विटामिन ई को अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से दूर रह सकते हैं.

Also Read: Navel Displacement: नाभि खिसकने की समस्या को दूर करने में मददगार हैं ये 5 योग, जानें कैसे करें

आपको बता दें कि लाभकारी विटामिन ई (Vitamin E For Health) में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है. आइए जानें विटामिन ई हमारे शरीर को किस तरह से लाभ पहुंचा सकता है.

कमजोरी कर सकता है दूर

कुछ स्टडीज के अनुसार, प्रेगनेंसी में विटामिन ई की कमी से बच्चे को कमजोरी हो सकती है. विटामिन ई की पर्याप्त मात्रा के साथ शरीर में रेड ब्लड सेल्स का निर्माण बेहतर तरीके से हो सकता है, जिससे कमजोरी और एनिमिया जैसी समस्याओं की संभावना भी कम हो सकती है.

एंटीऑक्‍सीडेंट

विटामिन ई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो फ्री रिकल्स से कोशिकाओं को बचाने में मदद करते हैं. यह आवश्यक पोषक तत्व कई खाद्य पदार्थों में मौजूद होता है. इसके अलावा यह सप्लीमेंट के तौर पर भी मौजूद है.

इम्यूनिटी मजबूत और कोलेस्ट्रॉल कम करता है

विटामिन ई की कमी से इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है. विटामिन ई खाने से एलर्जी दूर होती हैं और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है. विटामिन ई की कमी से कोलेस्ट्रॉल लेवल बिगड़ सकता है.

मानसिक रोग

मानसिक रोगों को दूर करने में विटामिन ई फायदेमद है. विटामिन-ई की कमी से मानसिक रोग होने का खतरा बढ़ जाता है. मानसिक तनाव और दूसरी समस्याओं को दूर करता है.

त्वचा और बाल के लिए फायदेमंद

कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में विटामिन ई का इस्तेमाल किया जाता है. क्लिंजर में विटामिन ई का इस्तेमाल किया जाता है. त्वचा पर नमी लाने के लिए भी विटामिन-ई जरूरी है.

Also Read: हरी मिर्च खाने के हैं कई फायदे, खूबसूरती निखारने के साथ इम्युनिटी बढ़ाने में भी मिलती है मदद

स्ट्रेस हो सकता है कम

कुछ रिसर्च के अनुसार विटामिन ई मेंटल हेल्थ को भी बूस्ट कर सकता है. यह स्ट्रेस को कम करता है जिससे डिप्रेशन सहित अन्य कई गम्भीर बीमारियों का रिस्क भी कम होता है. जबकि, विटामिन ई की कमी से मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें