इन तरह रखें आंखों का ख्याल, जानें किस विटामिन की कमी से घटती है रौशनी
आजकल आंखों की रौशनी कम होने की समस्या आम हो गई हैै. उम्र बढ़ने के साथ ही लोगों की आंखों पर असर होने लगता है. आइये जानते हैं किस तरीके से आंखों की रौशनी को सही रखा जा सकता है.
लोगों की आंखों की रोशनी कम होती जा रही है. जानते हैं ऐसे क्या उपाय है जिससे आंखों की रोशनी बढ़ जाती है और आंखों पर लगा चश्मा उतर जाता है.
लगातार घट रही रौशनीआज के दौर में हर तीसरे व्यक्ति की आंखों पर चश्मा लगा है. जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आंखों की समस्या आम हो चुकी है.घरेलू उपाय को करने से व्यक्ति की आंखों की रोशनी तो बढ़ती ही है साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है.
आंखों की रौशनी के घटने का सबसे बड़ा कारण स्क्रीन टाइम का बढ़ना है. इसके अलावा खाने में पोषक तत्वों की कमी से आंखों की रौशनी घट जाती हाै.
घरेलू उपचारकई घरेलू उपचार हैं जिससे आंखों की रौशनी को बढ़ाया जा सकता है. कई फल और सब्जी खाने से भी आंखों की रौशनी लौटती है.
इसकी होती है कमीआंखों की रौशनी में कमी का मुख्य कारण शरीर में विटामिन ए की कमी होती है. शरीर में इसकी कमी से आंखों पर असर पड़ता है.
खाएं ये फूड्सविटामिन ए की कमी को पूरा करने के लिए आप फल, सब्जी और कई तरह के फूड आइटम्स खा सकते हैं. नॉनवेज भी विटामिन ए का सोर्स होता है.
खाएं ये फलविटामिन ए की कमी को पूरा करने के लिए कई तरह के फल खाएं जा सकते हैं. पीले या नारंगी रंग के फल जैसे कि आम, तरबूज,पपीता, चीकू आदि विटामिन ए के अच्छे स्त्रोत हैं.
इन सब्जियों का सेवनगाजर,चुकंदर,शलजम,शकरगंद,मटर,टमाटर ब्रोकली, कद्दू,साबुत अनाज और हरी पत्तेदार सब्जियां,धनिया विटामिन ए का अच्छा स्त्रोत है. इसके अलावा पनीर, सरसों,राजमा,बींस में काफी मात्रा में यह मौजूद होता है.
Also Read: वजन घटाने से लेकर डायबिटीज कंट्रोल, गुलाबी अमरूद खाने से मिलेंगे गजब के फायदे होते हैं कई नुकसानविटामिन ए की कमी से और भी कई नुकसान होते हैं. इसकी कमी से शरीर का विकास रूक जाता है. इसके अलावा विटामिन ए की कमी से नजर भी कमजोर हो जाती है.विटामिन ए की कमी को पूरा करने के लिए कुछ ऐसी चीजें खाएं जिनमें विटामिन ए की मात्रा ज्यादा होती है.
Also Read: जानें सरसो तेल के हेल्थ बेनेफिट्स, सर्दियों में पूरे शरीर के लिए है फायदेमंदDisclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.