पश्चिम बंगाल के मंत्री अरूप विश्वास कोरोना से संक्रमित, कोलकाता में 11 जगह बनेंगे माइक्रो कंटेनमेंट जोन

Coronavirus in West Bengal: बंगाल में फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. एक मंत्री संक्रमित पाये गये हैं. कोलकाता नगर निगम माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी कर रहा है. Read More...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2022 6:45 PM
an image

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मंत्री अरूप विश्वास कोरोना से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं. शनिवार (1 जनवरी 2022) को अरूप विश्वास ने खुद यह जानकारी दी. उन्हें एक निजी नर्संग होम वुडलैंड्स हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. इस बीच, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोलकाता नगर निगम भी संक्रमण से निबटने की तैयारियों में जुट गया है.

कोलकाता महानगर में एक ही स्थान पर 6 से अधिक लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जायेगा. राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर महानगर में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए कोलकाता नगर निगम में उच्चस्तरीय बैठक हुई. इसमें मेयर फिरहाद हकीम, डिप्टी मेयर अतिन घोष, निगम आयुक्त विनोद कुमार, मेयर परिषद के सदस्य देवाशीष कुमार सह निगम के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक के बाद मेयर ने बताया कि कोलकाता में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि 80 फीसदी लोग एसिम्प्टोमेटिक हैं, यानी ऐसे लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं. वहीं, 17 प्रतिशत लोगों में लक्षण देखे जा रहे हैं. सिर्फ तीन फीसदी को ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. फिर भी कोरोना को रोकने के लिए सतर्क रहना होगा.

Also Read: पश्चिम बंगाल में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, 24 परगना जिले में 3 दिन के लिए लगाया गया लॉकडाउन
11 जगहों पर बनाये जायेंगे माइक्रो कंटेनमेंट जोन

मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर फिलहाल महानगर में 11 जगहों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये जा सकते हैं. दो जनवरी को केएमसी में बैठक के बाद माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि किसी एक स्थान या किसी आवासन में एक साथ पांच-छह लोग संक्रमित पाये जाने पर उस इलाके या आवासन को माइक्रो कंटेंनमेंट जोन में रखा जायेगा.

Also Read: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए बंगाल सरकार ने यूके से आने वाले फ्लाइट्‌स पर रोक लगायी

मेयर ने कहा कि एसिम्प्टोमेटिक संक्रमित 5 दिन बाद दोबारा जांच में पॉजिटिव पाये जायेंगे, तो उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के जरूरत नहीं होगी. वहीं, निजी आवासनों में स्थित लिफ्ट को बार-बार सैनिटाइज किये जाने का निर्देश दिया जायेगा. निजी आवासनों में रहने वाले लोग मास्क पहन कर रहें. वहीं, माइक्रो कंटेनमेंट जोन के आवासनों में स्वीमिंग पूल, जिम आदि को बंद कर दिया जायेगा.


संक्रमित निगमकर्मी 5 दिन बाद कर सकेंगे ज्वाइन, खुलेंगे सेफ होम

मेयर ने कहा कि कोरोना संक्रमित कर्मचारी स्वस्थ होने के पांच दिन बाद वापस काम पर आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि हल्के लक्षण व एसिम्प्टोमेटिक लोग, जिनके पास होम आइसोलेशन में रहने की व्यवस्था नहीं है, ‍वैसे लोगों के लिए अगले दो-तीन दिन में निगम सेफ होम खोलेगा. तपसिया में सेफ होम खोला जायेगा.

अब तक बस्ती इलाकों में नहीं फैला कोरोना

मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि कोलकाता महानगर में 70 फीसदी लोग बस्ती इलाके में रहते हैं. पर बस्ती इलाकों में अब तक कोरोना का संक्रमण नहीं फैला है. संक्रमित होने वाले ज्यादातर लोग निजी आवासनों या बहुमंजिली इमारतों में रहने वाले हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version