Home Remedies Heat Rash: गर्मियों में हैं घमौरियों से तंग तो तुरंत अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Home Remedies Heat Rash: गर्मी में अगर आपको भी घमौरियां होने लगती हैं तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं हैं. आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिसकी मदद से स्किन पर होने वाले दाने से निजात पाया जा सकता है.

By Shweta Pandey | April 17, 2024 6:29 PM
an image

Home Remedies Heat Rash: गर्मी अपने साथ-साथ कई बीमारियों को लेकर आती है. उन्हीं में से एक है घमौरी. यहीं सीजन है जब लोग स्किन से जुड़ी समस्याओं से सबसे अधिक परेशान रहते हैं. इन दिनों पेट-पीठ से लेकर मुंह तक सभी जगह छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिसे इस्तेमाल कर घमौरी आदि से निजात पाया जा सकता है.

मुल्तानी मिट्टी लगाएं

अगर आपको घमौरियां से निजात चाहिए तो रोज मुल्तानी मिट्टी अपनी स्किन पर लगाएं. इससे आपकी स्किन को ठंडक मिलेगी और खुजली आदि से भी निजात मिल जाएगा. क्योंकि मुल्तानी मिट्टी में इतनी शक्ति होती है कि शरीर में मौजूद बैक्टीरिया खत्म कर सकती है.

एलोवेरा जेल लगाएं

गर्मी में अगर आप घमौरियां से परेशान हैं तो एलोवेरा जेल लगाएं.इससे स्किन ठंडा रहेगा. इसके साथ ही घमौरियों के जलन से छुटकारा भी मिलेगा. आप चाहे तो एलोवेरा का इस्तेमाल सुबह और शाम दोनों टाइम कर सकते हैं ताकि जल्दी से खुजली और रैशेज की समस्या से आपको राहत मिल जाए.

Also Read: बढ़ते वजन और बाहर निकली तोंद से हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स

नीम का इस्तेमाल करें

घमौरियों के लिए नीम सबसे बेस्ट माना गया है. क्योंकि इसमें एंटी बैक्टीरियल गुणों मौजूद होते हैं जो घमौरियों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं. अगर आप घमौरी से परेशान हैं तो रोज सुबह और रात में सोने से पहले नीम के ही पानी से नहाएं.

चंदन लगाएं

घमौरियों से राहत चाहिए तो चंदक का लेप बनाकर उस जगह पर लगाएं. क्योंकि चंदर में एंटीबैक्टीरियल और कूलिंग गुण पाए जाते हैं जो घमौरियों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. आप चाहे तो चंदन पाउडर और उसमें गुलाब जल मिलकार अपने घमौरी वाले जगह पर लगा सकते हैं. इससे आपकी स्किन को ठंडक भी मिलेगी.

Also Read: कहीं आपकी भी तो नहीं झड़ रही हैं पलकें, इन गंभीर बीमारियों का हो सकता है संकेत

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version