15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Foods to Avoid in Dengue: डेंगू बुखार में क्या खाने से प्लेटलेट्स गिरती है? जानिए डेंगू में कौन सी फूड खाने से अवॉइड करना चाहिए

Foods to Avoid in Dengue: डेंगू बुखार में अपने खानपान पर ध्यान देना चाहिए. चलिए जानते हैं डेंगू में क्या खाने से प्लेटलेट्स गिरता है.

Foods to Avoid in Dengue: बारिश के मौसम में डेंगू का खतरा सबसे अधिक होता है. डेंगू में तेज बुखार के साथ-साथ शरीर पर चकते, कंपकंपी लगना और प्लेटलेट्स गिरना शुरू हो जाता है. लेकिन क्या जानते हैं डेंगू में क्या नहीं खाना चाहिए जिससे प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगती हैं. डेंगू में क्या खाने से प्लेटलेट्स गिरता है?

एल्कोहॉल न पिएं

कभी भी डेंगू बुखार में एल्कोहॉल यानी शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि शराब पीने से सेहत पर इसका बुरा असर पड़ता है. शराब के कारण शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है जिसके कारण लो प्लेटलेट्स गिर सकते हैं. जिससे मरीज की मौत भी हो सकती है. इसलिए डेंगू में भूलकर भी शराब का सेवन न करें.

मसालेदार भोजन

डेंगू बुखार में कभी भी मसालेदार भोजन नहीं करना चाहिए. क्योंकि मसालेदार भोजन करने से इसका बुरा असर प्लेटलेट्स पर पड़ता है. मसालेदार खाना खाने से पेट में गैस, एसिड जैसी समस्याएं हो सकती है इसलिए कभी भी डेंगू बुखार में मसालेदार भोजन न करें.

डेंगू में कॉफी न पिएं

अगर आप डेंगू के मरीज हैं तो कॉफी या कैफीन वाली अन्य ड्रिंक्स का सेवन करने से बचने की जरुरत है. क्योंकि कॉफी और कैफीन वाले ड्रिंक को पीने से शरीर डिहाइड्रेट हो सकता है जिसके कारण प्लेटलेट्स गिर सकता है. इसलिए कभी भी कॉफी और कैफीन डेंगू बुखार में न पिएं.

फ्राइड और जंक फूड

डेंगू के मरीजों को फ्राइड और जंक फूड का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि डेंगू बुखार में फ्राइड और जंक फूड खाने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है जिसका बुरा असर सेहत पर पड़ता है. फ्राइड और जंक फूड खाने से इम्यूनिटी कमजोर होती है साथ ही प्लेटलेट्स गिरने लगते हैं.

Also Read: सफेद चाय पीने से क्या होता है? जानिए इसके फायदे

Also Read: पान का पत्ता चबाकर खाने के ये हैं अद्भुत 5 फायदे

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें