White Tea Benefits: चाय पीना किसी पसंद नहीं होगा. युवाओं में सबसे अधिक चाय का क्रेज देखने को मिलता है. कुछ लोग तो ऐसे भी हैं तो पूरे दिन में 5 से 7 कप चाय पी जाते हैं. हालांकि नुकसान के साथ-साथ चाय सेहत के लिए लाभकारी भी होती है. कुछ लोग सिंपल टी, ग्रीन टी, लेमन टी और ब्लैक टी पीते हैं तो कुछ वाइट यानी सफेद चाय पीते हैं. हम इस आर्टकल के जरिए जानेंगे सफेद चाय पीने के फायदे…
डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद करें
सफेद चाय यानी वाइट टी डायबिटीज के मरीजों के लिए सबसे अधिक लाभकारी होती है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि सफेद चाय में मौजूद एंटी-डायबिटिक गुण खून और मांसपेशियों में ग्लूकोज लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. अगर आप सही मात्रा में सफेद चाय की सेवन करते हैं तो इससे डायबिटीज यानी शुगर सही रहेगा.
इम्यूनिटी को करें बूस्ट
इम्यूनिटी को बूस्ट करना है तो सफेद चाय पीना शुरू कर दें. ऐसा इसलिए भी क्योंकि सफेद चाय में कई सारे गुण पाए जाते हैं जो इम्यूनिटी के लिए काफी अच्छा माना जाता है. सफेद चाय के सेवन इम्यूनिटी को बूस्ट किया जा सकता है.
नींद न आने की समस्या दूर करें
जिन लोगों को रात में नींद न आने की समस्या रहती है उन्हें सफेद चाय का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए. अगर आपको भी रात में अच्छी नींद नहीं आती हैं तो रोजाना सही मात्रा में सफेद चाय यानी वाइट टी पीना शुरू कर दें. सफेद चाय पीने से मूड को रिलेक्स मिलता है और नींद अच्छी आती है.
मोटापा तेजी से घटाए
मोटापा को तेजी से कम करना है तो सफेद चाय पीना शुरू कर सकते हैं. वजन को घटाने के लिए वाइट टी सबसे ज्यादा लाभकारी हो सकता है. सफेद चाय में भी कैलोरी कम पाई जाती है, जो फैट को कम कर सकती है.
स्किन को हेल्दी रखें
सफेद चाय का सेवन कर आप स्किन की झुर्रियों को कम कर सकते हैं. सफेद चाय में मौजूद पोषक गुण स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं और स्किन में कसाव लाते हैं.
Also Read: चिकनगुनिया में क्या-क्या खाना पीना चाहिए?
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.