Bird Flu: बर्ड फ्लू क्या है? जानिए इंसानों में इसके लक्षण, इलाज और बचाव
Bird Flu: एक्टपर्ट्स की माने तो बर्ड फ्लू इंसानों में संक्रमित पक्षियों के मल के संपर्क में आने से फैल रहा है. हाल ही में अमेरिका में यह इंसानों में पाया गया है. चलिए जानते हैं क्या है बर्ड फ्लू, इसका लक्षण और इलाज...
Bird Flu: बर्ड फ्लू इस समय बहुत तेजी से फैल रहा है. एक्सपर्टस की माने तो यह कोरोना से भी अधिक खतरनाक हो सकता है. हाल ही में अमेरिका में यह इंसानों में पाया गया है. जो इस समय पूरे देश के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. बर्ड फ्लू को एवियन फ्लू भी कहा जाता है. आइए जानते हैं बर्ड फ्लू को क्या है, लक्षण और इलाज आदि के बारे में…
बर्ड फ्लू क्या है?
एक्टपर्ट्स की माने तो बर्ड फ्लू एच5एन1 इन्फ्लूएंजा वायरस है जो पक्षियों में फैलता है. इस वायरस के चपेट में आने से पक्षियों को सांस लेने में दिक्कत होती है जिससे उनकी मौत हो जाती है. बर्ड फ्लू पक्षियों के मल और उनकी लार से एक दूसरे में फैलता है और धीरे-धीरे लाखों पक्षियों को यह संक्रमित कर सकता है. अब आप सोच रहे हैं कि पक्षियों से यह फ्लू कैसे इंसानों में फैल जाता है तो आपको बता दें एच5एन1 इन्फ्लूएंजा वायरस से संक्रमित पक्षी के आसपास जो लोग रहते हैं उनमें यह फ्लू हो जाता है. सरल भाषा में कहा जाए तो बर्ड फ्लू इंसानों में संक्रमित पक्षियों के मल के संपर्क में आने से फैलता है.
इंसानों में बर्ड फ्लू के लक्षण क्या होते है?
इंसानों में बर्ड फ्लू का शुरुआती लक्षण तेज बुखार होना, गले में हमेशा खराश रहना, खांसी आना, नाक बहना, शरीर में दर्द रहना, बार-बार उल्टी और दस्ता होना, सिर में दर्द, थकान और सांस में बहुत अधिक दिक्कत होना है है. बर्ड फ्लू से जूझ रहे लोगों का अगर समय से इलाज नहीं हुआ तो संक्रमित व्यक्त की मौत भी हो सकती है.
बर्ड फ्लू का इलाज क्या है?
जो व्यक्ति बर्ड फ्लू से संक्रमित होता है उसे ओसेल्टामिविर (Tamiflu) या ज़नामिविर (Relenza) जैसी एंटीवायरल दवा दी जा सकती है. बता दें एंटीवायरल दवाएं इसलिए दी जाती है ताकि बर्ड फ्लू को कम किया जा सके.
Also Read: क्या है साड़ी कैंसर? जानिए कारण
Also Read: वजन घटाने के लिए कैसे बनाएं आंवला का जूस, यहां जानिए इसके फायदे
बर्ड फ्लू से बचने के लिए क्या करें
चिकन, अंडे जैसे फूड्स को अधपका या कच्चा खाने से बचें.
संक्रमित पक्षियों और उनकी बीट के संपर्क में जाने से बचें.
साफ-सफाई पर खास ध्यान दें.खाना खाने से पहले अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से साफ करते रहें.
खांसते और छींकते समय मुंह और नाक पर रुमाल या हाथ लगाएं.
अगर बर्ड फ्लू के लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.