Urination Burning Home Remedies: पेशाब में बार-बार होती है जलन तो करें ये घरेलू उपाय

Urination Burning Home Remedies: पेशाब में जलन, संक्रमण के शुरुआती लक्षण होते हैं. इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे पेशाब में अगर बार-बार जलन है तो कुछ घरेलू उपायों के बारे में...

By Shweta Pandey | March 20, 2024 3:26 PM

Urination Burning Home Remedies: पेशाब में जलन होना आज के समय में आमबात है. हालांकि अगर किसी व्यक्तों को लंब समय तक यूरिन में जलन बना रहता है तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. क्योंकि यह पेशाब में संक्रमण के शुरुआती लक्षण होते हैं. जिससे यूरिन में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. आइये जानते हैं पेशाब में जलन के घरेलू उपाय…

आंवला
पेशाब में जलन है तो आंवला के चूर्ण में तीन से चार इलायची के दाना पीस लें और उसे हल्के गर्म पानी के साथ सेवन करें. ऐसा करने से आप घर पर ही पेशाब के जलन से निजात पा जाएंगे. बता दें आंवला यूरिन इन्फेक्शन को बढ़ने से रोकता है.

नींबू पानी पीएं
पेशाब के दौरान जलन की समस्‍या को दूर करना है तो एक गिलास गुनगुना पानी में एक नींबू निचोड़ लें और उसमें आधा चम्‍मच शहद डालकर अच्छे से मिला लें.इस पानी को रोज पीएं कुछ ही दिनों में आपको पेशाब में जलन से निजात मिल जाएगा.

Also Read: दूध पीना नहीं है पसंद तो इन 6 चीजों का करें सेवन, मिलेगा सबसे अधिक कैल्शियम

नारियल पानी
पेशाब में जलन की समस्या से निजात चाहिए तो नारियल पानी पी सकते हैं. क्योंकि इसमें कई तरह के इलेक्ट्रोलाइट के साथ सोडियम पाया जाता है. जो बैक्टीरिया को पेशाब के साथ बाहर निकाला है.

क्रेनबरी जूस
अगर आपके पेशाब में जलन है तो क्रेनबरी जूस का सेवन करना शुरू कर दें. इसे पीने से पेशाब में दर्द और जलन से राहत मिलेगा.

दही और छाछ का करें सेवन
यूरिन में जलन और इन्फेक्शन से राहत चाहिए तो दही और छाछ का सेवन अधिक से अधिक करें. क्योंकि यह हानिकारक बैक्टेरिया को यूरिन द्वारा बाहर निकालने में मदद करता है.

Also Read: चुटकियों में कब्ज से चाहिए राहत तो करें इन 6 ड्रिंक का सेवन

अधिक पानी पीएं
पेशाब में अगर किसी व्यक्तों को जलन हो रहा है तो उसे अधिक पानी पीना चाहिए. क्योंकि कई बार पानी की कमी से पेशाब में जलन होती है. इसलिए कोशिश करें कि पूरे दिन खूब पानी पिए ताकि बैक्‍टीरिया अपने आप निकल जाएं.

खीरा खाएं
यूरिन में हो रहे जलन से घर पर ही निजात चाहिए तो अधिक से अधिक खीरा खाएं. क्योंकि खीरा खाने से पानी की पूर्ति होती है. जिससे पेशाब में जलन कम हो जाता है.

Also Read: बच्चेदानी निकलवाने की सोच रही हैं तो एक बार इसके नुकसान भी जान लें

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version