16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Zika Virus Symptoms: कहां से आया जीका वायरस, कैसे फैलता है ये संक्रमण?जानें क्या है लक्षण और बचाव के उपाय

Zika Virus: जिका वायरस एक मच्छर रहित वायरस है जिसे पहली बार 1947 में युगांडा में रीसस मकाक बंदर में पहचाना गया था, जिसके बाद 1950 के दशक में अन्य अफ्रीकी देशों के मनुष्यों में ये संक्रमण और बीमारी के प्रमाण मिले.

Zika Virus Symptoms: जिका वायरस एक मच्छर रहित वायरस है जिसे पहली बार 1947 में युगांडा में रीसस मकाक बंदर में पहचाना गया था, जिसके बाद 1950 के दशक में अन्य अफ्रीकी देशों के मनुष्यों में ये संक्रमण और बीमारी के प्रमाण मिले. 1960 से 1980 के दशक तक, अफ्रीका और एशिया में ऐसे में मामले छिटपुट मानव संक्रमणों का पता चला था. हालांकि, 2007 के बाद से अफ्रीका, अमेरिका, एशिया और प्रशांत क्षेत्र में जीका वायरस रोग का प्रकोप दर्ज किया गया है.

जीका वायरस के लक्षण (symptoms of zika virus)

जीका वायरस से संक्रमित कई लोगों में तुरंत लक्षण नजर नहीं आते हैं. वे आम तौर पर संक्रमण के 3-14 दिनों के बाद लक्षण दिखाई दिते हैं. इसमें आम तौर पर शरीर पर दाने, बुखार, नेत्रश्लेष्मलाशोथ, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, अस्वस्थता और सिरदर्द सहित हल्के होते हैं, और आमतौर पर 2-7 दिनों तक रहते हैं. ये लक्षण अन्य अर्बोवायरल और गैर-अर्बोवायरल रोगों के लिए आम हैं; इस प्रकार, जिका वायरस संक्रमण के निदान के लिए प्रयोगशाला पुष्टि की आवश्यकता होती है.

कैसे फैलता है जीका वायरस (Zika virus is spread by)

जीका वायरस  मच्छरों के काटने से, यौन संबंध बनाने से और ब्लड ट्रांसफ्यूजन से ये संक्रमण फैलता. इसके अलावा यह किसी गर्भवती महिला से उसके भ्रूण में भी हो सकता है. जीका वायरस आमतौर पर एडीज मच्छरों के काटने के कारण होता है. इस वायरस के मच्छर दिन और रात दोनों समय में काटता है फिर यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है.

Also Read: Dengue: डेंगू में तेजी से रिकवरी के लिए ले लिक्विड डाइट, प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
जीका वायरस से बचाव के तरीके (ways to prevent zika virus)

  • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें

  • घर के आसपास साफ-सफाई बरतें

  • असुरक्षित यौन संबंध न बनाएं

  • टायलेट सीट ढक कर रखें

  • सूती कपड़े पहनें

  • किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें

  • संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर तुरंत हाथों को साबुन से धोएं

जीका वायरस से संक्रमित होने पर क्या करें (Zika virus treatment)

जीका वायरस  का संक्रमण इंसान में एक हफ्ते तक रहता है. अगर आपको वायरस का कोई लक्षण नजर आता है, तो तुरंत ही अपने डॉक्टर से संपर्क करें और ब्लड टेस्ट या यूरिन टेस्ट जरूर करवाएं. गर्भवती महिलाओं में अगर लक्षण नजर आए, तो उन्हें तुरंत अपनी जांच करवानी चाहिए. इस दौरान खूब तरल पदार्थ पिएं, जिसमें पानी, काफी और जूस आदि शामिल हो सकता है.

भारत में जीका वायरस का पहला मामला

कर्नाटक में जीका वायरस  का पहला मामला सामने आया है जिसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने दी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक 5 साल की बच्ची जीका वायरस (Zika Virus) से संक्रमित पायी गयी है. मामले को लेकर एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गयी है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने बताया कि राज्य में यह पहला मामला है और सरकार स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रही है. हमारा विभाग इसे संभालने के लिए पूरी तरह कमर कस चुका है.

महाराष्ट्र में भी सामनेआ चुका है मामला

कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक खबर आयी थी जिसमें बताया गया था कि 67 वर्षीय एक व्यक्ति जीका वायरस से संक्रमित पाया गया, लेकिन अब वह इससे पूरी तरह उबर चुका है और उसमें इस रोग के कोई लक्षण नहीं हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया था कि नासिक निवासी इस व्यक्ति को पिछले महीने संक्रमित पाया गया था, लेकिन इसके पहले उसने पड़ोसी राज्य गुजरात के सूरत शहर की यात्रा की थी.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें