Piles In Diabetic Patients: डायबिटीज आज के समय में एक गंभीर समस्या है. इसे कंट्रोल करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. हालांकि जिस व्यक्ति को डायबिटीज होता है उन्हें कई तरह की परेशानियों को सामना भी करना पड़ता है. कई बार यह भी देखने को मिलता है कि शुगर के मरीज को बवासीर की समस्या हो गई है. ऐसे में उन्हें क्या करना चाहिए. आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं…
पाइल्स के लक्षण
पहले में बात करेंगे पाइल्स यानी की बवासीर के लक्षण के बारे में. तो आपको बता दें जिस व्यक्ति को पाइल्स की समस्या होती है उनके गूदे में दर्द, खुजली, जलन, मलाशय करते समय खून आना आदि है.
डायबिटीज के मरीज को अगर बवासीर हो जाए तो क्या करना चाहिए?
गर्म पानी से सिंकाई करें
अगर डायबिटीज के मरीज को बवासीर हो जाए तो उन्हें एक बड़ा सा टब में गर्म पानी कर लेना चाहिए और उसमें फिटकरी डालकर लंबे समय तक बैठना चाहिए. ऐसा करने से गूदा मुलायम हो जाता है और मला त्यागते समय खून नहीं आता है.
Also Read: ये है पंखा चलाकर सोने के फायदे
पपीता का सेवन करें
डायबिटीज के मरीजों को अगर बवासीर की समस्या हो जा रही है तो ऐसे लोगों को पपीता का सेवन करना चाहिए. पपीता खाने से पेट साफ होता है. जिसके कारण पाइल्स में आराम मिलता है.
बर्फ से सिंकाई करें
डायबिटीज के मरीजों को अगर पाइल्स की दिक्कत है तो बर्फ से सिंकाई करें. ऐसा करने से सूजन कम किया जा सकता है और दर्द से आपको आराम भी मिलता है.
योगासन करें
शुगर के मरीज को अगर बवासीर हो जाए तो ऐसे व्यक्ति को प्रतिदिनभस्त्रिका, कपालभांति, बाह्यप्राणायाम, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उदगीथ, उज्जायी, प्रनव जप, गोमुखासन, मर्कटासन,पश्चिमोत्तानासन, सर्वांगासन और कन्धरासन आसन करा चाहिए. इससे आपको पाइल्स में बहुत आराम मिलेगा.
Also Read: आंखों से चश्मा कैसे हटाएं, यहां जानिए
पानी पीएं
डायबिटीज के मरीजों को पाइल्स हो जाए तो उन्हें अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए. ताकि कब्ज की समस्या ना हो और पेट साफ हो.
शौच करते समय जोर ना लगाएं
बवासीर में लोग शौच करते समय जोर देते हैं. जिसका असर यह होता है कि उनके गूदा से खून आने लगता है. इसलिए कोशिश करे कि शौच के दौरान जोर न लगाएं.
Also Read: धनिया पत्ते सेहत के लिए खजाने से कम नहीं है, जानें इसके फायदे
Also Read: गर्मी में लू से बचने के लिए करें ये घरेलू उपाय
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.