Natural Home Remedies Teething Babies: निकल रहा है बच्चा का दांत तो ना हो परेशान, अपनाएं ये प्राकृतिक उपाय, मिलेगा दर्द से राहत

Natural Home Remedies Teething Babies: बच्चों का जब दांत निकलता है तो उन्हें दस्त, बुखार, मसूड़ों में दर्द बना रहता है. कई बार लोग घबरा जाते हैं. आइए जानते हैं शिशुओं के दांत निकलने के प्राकृतिक उपाय.

By Shweta Pandey | March 25, 2024 1:01 PM

Natural Home Remedies Teething Babies: जब बच्चे 6 महीने के होते हैं उनके शरीर में कई तरह के बदलाव शुरू हो जाते हैं. लेकिन इसके साथ-साथ उन्हें कई सारी दिक्कतों से भी गुजरना पड़ता है. आमतौर पर देखा जाता है कि जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं उनके दांत निकलना भी शुरू हो जाते हैं. हालांकि इस दौरान बच्चों को बहुत तकलीफ भी होती है. जब बच्चों के दांत निकलते हैं तो उन्हें बुखार, दस्त, मसूड़ों में दर्द, सूजन और चिड़चिड़ापन हो जाता है. जिसका असर उनके सेहत पर भी देखने को मिलती है. बच्चे सही तरीके से कुछ खा पी नहीं सकते हैं जिसके कारण उनका हेल्थ डाउन होता जाता है. आइए जानते हैं अगर बच्चे के दांत निकल रहे हैं तो क्या करना चाहिए?

ठंडी चीजें को दें
अगर बच्चे का दांत निकल रहा है और उसे तकलीफ हो रही है तो इस दौरान आपको उसे ठंडी चीजें देनी चाहिए. ताकि उसे आराम मिले.

तरल आहार दें
बच्चों का अगर दांत निकल रहा है तो उन्हें भोजन में तरह अहार ही दें. आप चाहे तो दूध को हल्का ठंड कर दे सकते हैं या फिर जूस, खिचड़ी आदि दे सकते हैं. जिससे बच्चों को मसूड़ों के दर्द से राहत मिले.

Also Read: आंखों से चश्मा कैसे हटाएं, यहां जानिए

बच्चे के मसूड़ों को साफ करें
बच्चों को दूध और खाना खिलाने के बाद मसूड़ों को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए. ताकि मुंह में बैक्टिरियां पैदा न हो सकें. कई बार देखा जाता है कि मसूड़े साफ न होने के कारण बच्चों को दांत निकलने में दिक्कत होती है.

लौंग का तेल
लौंग के तेल में प्राकृतिक एनाल्जेसिक गुण पाए जाते हैं, जो दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते हैं. इसे बच्चे के मसूड़ों पर लगाएं. बता दें लौंग के तेल की एक बूंद को नारियल तेल में मिला लें और इसे साफ उंगली से अपने बच्चे के मसूड़ों पर लगाएं. इससे दर्द में बच्चे को राहत मिलेगी.

Also Read: गर्मी में लू से बचने के लिए करें ये घरेलू उपाय

दूध की बोतल का ना करें इस्तेमाल
बच्चे का अगर दांत निकल रहा है तो ध्यान रहे कि दूध की बोतल से उसे दूध न पिलाएं. क्योंकि इससे बच्चे के मसूड़े में दर्द हो सकता है साथ ही उसके दांत भी सड़न सकते हैं.

Also Read: डायबिटीज के मरीज को अगर बवासीर हो जाए तो क्या करना चाहिए?

मसूड़ों की मालिश
साफ उंगली से अपने बच्चे के मसूड़ों की मालिश करें. ध्यान रहे आपकी उंगली का दबाव उस में रक्त के प्रवाह को उत्तेजित करके और दर्द को कम करने में मदद कर सकता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version