Health Tips: दूध के साथ क्या नहीं खाना चाहिए?
Health Tips: दूध प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. आइए जानते हैं दूध के साथ क्या नहीं खाना चाहिए…
Health Tips: दूध में ना सिर्फ कैल्शियम होता है जबकि प्रोटीन, विटामिन A, B6, D, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और आयोडीन जैसे पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं. यह प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. दूध को प्रतिदिन रात में सोने से पहले एक गिलास पीने से शरीर को ताकत मिलता है साथ ही बीमारियों से बचाता है. आइए जानते हैं दूध के साथ क्या नहीं खाना चाहिए…
दूध के साथ क्या नहीं खाना चाहिए?
मछली
दूध के साथ मछली का सेवन भूलकर भी ना करें. अगर आप दूध पीने के बाद मछली खाना चाहते हैं तो कम से कम 3 घंटे का अंतर जरूर होना चाहिए. ताकि आपको पाचन तंत्र से संबंधित परेशानियों से जूझना ना पड़े. क्योंकि मछली और दूध का सेवन एक साथ करने से फूड पॉइजनिंग भी हो सकता है.
दही
दूध के साथ भूलकर भी दही का सेवन ना करें. जी हां आपने सही सुना. आयुर्वेद के अनुसार दूध के साथ दही नहीं खाना चाहिए. इसके कारण पेट से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
खट्टा फल
दूध पीने के बाद कोई भी खट्टा फल नहीं खाना चाहिए. क्योंकि इसमें पाए जाने वाले एसिड दूध के साथ मिक्स होकर पेट से जुड़ी दिक्कतों को बढ़ा सकती है. इसके साथ ही पेट में दर्द और उल्टी हो सकती है. इसलिए कम से कम एक घंटे बाद ही कोई भी खट्टा फल का सेवन करें
कटहल
दूध पीने के बाद कटहल खाने से बचे. क्योंकि दूध और कटहल एक साथ खाने से शरीर पर सफेद धब्बे हो सकते हैं. साथ ही अन्य बीमारियां भी हो सकती है. क्योंकि कटहल में ऑक्सलेट पाए जाते हैं और दूध में कैल्शियम. जब ये दोनों रिएक्शन करते हैं तो इसका दुष्प्रभाव त्वचा पर पड़ता है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.