Snakebite: सांप के काटने पर शरीर में दिखने कैसा लक्षण दिखता है? जानिए स्नेक बाइट पर क्या करें

Snakebite: सांप काटने से हर साल लाखों लोगों की मौत होती है. चलिए जानते हैं सांप के काटने पर शरीर में कैसा लक्षण दिखता है साथ ही सांप काटने पर क्या करना चाहिए..

By Shweta Pandey | August 13, 2024 8:42 AM

Snakebite: मानसून के दिनों में सांप काटने का डर सबसे अधिक होता है. बारिश शुरू होते ही सांप भी अपने ठिकानों से बाहर निकलने लगते हैं. कई बार सांप लोगों को काट भी देते हैं जिसके कारण हर साल लाखों लोगों की मौत भी होती है. हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे सांप के काटने पर शरीर में किस तरह के लक्षण दिखते हैं और सांप काटने पर क्या करें.

सांप के काटने पर शरीर में दिखने कैसा लक्षण दिखता है?

सांपों के काटने पर आमतौर पर लोग तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के तरीका अपनाते हैं. वहीं दूसरी ओर डब्‍ल्‍यूएचओ (WHO) ने इसे एक उपेक्षित ट्रॉपिकल बीमारी मानता है और एंटी वेनम वैक्‍सीन (AVV) से इसका इलाज बताया गया है. सांप के काटने पर शरीर में कई तरह के लक्षण दिख सकते हैं. सांप के काटने वाली जगह पर दर्द शुरू हो जाता है साथ ही उस जगह पर सूजन हो जाती है. इतना ही नहीं सांप के काटने पर आपको पेट में ऐंठन, उल्टी, मतली, अकड़न, पलकों का गिरना, त्वचा के रंग में बदलाव, बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों की कमजोरी आदि जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं.

Also Read: ग्रीन टी में शहद डालकर पीने के 5 सबसे अद्भुत फायदे

सांप के काटने पर क्या करना चाहिए

1. सांप काटने पर सबसे पहले उस स्थान पर कड़ा से कसकर बांध दे.
2. सांप के काटने पर उस व्यक्ति को घी पिलाएं ताकि उल्टी करें और जहत फैलने से बचाया जा सके.
3. सांप काटने पर गुनगुना पानी पीलाते रहे और उल्टी करने को कहें.
4. सांप के काटने पर लहसुन को पीसकर उसमें शहद मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाए.
5. सांप काटने पर तुंरत इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए मरीज को अस्पताल में भर्ती कराएं

Also Read: डायबिटीज में क्या मखाना खाना चाहिए, जानिए कब और कितना खाएं मखाना

इस वीडियो को भी देखिए

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version