Dry Ice का इस्तेमाल कहां होता है, एक्सपर्ट से जानिए ड्राई आइस क्या है?

Dry Ice: क्या आप जानते हैं कि ड्राई आइस क्या है? इसे खाने से क्या नुकसान होता है? ड्राई आइस और नार्मल आइस में अंंतर है. ड्राई आइस का इस्तेमाल कहां होता है. चलिए जानते हैं डॉक्टर आरके चतुर्वेदी से...

By Shweta Pandey | March 6, 2024 11:17 AM

Dry Ice: गुड़गांव के एक रेस्टोरेंट में हाल ही में माउथ फ्रेशनर की जगह ड्राई आइस खाने से पांच लोगों को खून की उल्टियां हुई. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ड्राई आइस क्या है? इसे खाने से क्या नुकसान होता है? ड्राई आइस और नार्मल आइस में अंतर है. ड्राई आइस का इस्तेमाल कहां होता है. चलिए जानते हैं डॉक्टर आरके चतुर्वेदी से…

ड्राई आइस क्या है?

Dry ice

चलिए पहले जानते हैं कि आखिर ये ड्राई आइस क्या है. दरअसल ड्राई आइस को आमभाषा में सूखी बर्फ कहा जाता है. जो कार्बन डाइऑक्साइड का एक ठोस रूप है. इसे मुंह में रखते ही गैस में फैल जाता है. इस आइस को बनाने के लिए CO2 को सबसे पहले 109 डिग्री फॉरेनाइट तक ठंडा करना होता है इसके बाद इसे कम्प्रेस किया जाता है. इसके बाद यह गैस बर्फ में तब्दील हो जाती है और फिर इसे आइस क्‍यूब की शेप दी जाती है.

क्या ड्राई आइस खाना चाहिए?

Dry ice

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या ड्राई आइस को खाना चाहिए. तो आपको बता दें ड्राई आइस को कभी नहीं खाना चाहिए. क्योंकि इसे छुने या फिर निगलने से ही हमारे शरीर के आंतरिक अंगों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है. क्योंकि यह बहुत ठंडी होती है. जिसके संपर्क मात्र से ही शरीर की कोशिकाएं काम करना बंद करने लगती हैं.

ड्राई आइस खाने से क्या होता है?

Dry ice

अब आप सोच रहे होंगे कि ड्राई आइस को खाने से क्या होता होगा तो आपको बता दें कि इससे नर्व डैमेज हो जाता है, जिससे तेज सिरदर्द, चक्कर आना, सांस लेने में दिक्कत, पूरे शरीर में कंपकंपी, भ्रम और कानों में घंटियां बजने की समस्या और खून की उल्टी होने लगती है. बता दें ड्राई आइस के संपर्क में आने से मौत भी हो जाती है.

ड्राई आइस और नार्मल आइस में अंतर

  • ड्राई आइस एक सामान्य बर्फ से विपरीत होती है.
  • ड्राई आइस, नार्मल आइस की तरह पिघलती नहीं है.
  •  ड्राई आइस CO2 गैस में तब्दील हो जाती है.
  • ड्राई आइस एक सामान्‍य बर्फ से कई गुना ज्‍यादा ठंडी होती है.
  • ड्राई आइस तापमान -80 डिग्री तक होता है.
  • सामान्‍य बर्फ का तापमान -4 डिग्री तक होता है.

ड्राई आइस के संपर्क में आने के बाद क्या करें

  • ड्राई आइस अगर गलती से खा लिया है तो तुरंत गर्म पानी का गरारे करें.
  • ड्राई आइस के संपर्क में आने के बाद तुरंत उस जगह को हल्के गुनगुने पानी से धोना चाहिए.
  • जो लोग ड्राई आइस के संपर्क में आ गए हैं उन्हें नार्मल पानी से अपने आंखों को धोना चाहिए.
  • अगर कोई ड्राई आइस संपर्क में आ गया है तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

ड्राई आइस कहां इस्तेमाल होता है?

दरअसल ड्राई आइस का इस्तेमाल सर्जरी में किया जाता है. इससे ब्लड रोकना बहुत ही आसान होता है. इसके अलावा ड्राई आइस का उपयोग वैक्सीन को सुरक्षित रखने में किया जाता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version