18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से आपके बच्‍चों को कौन सी कोरोना वैक्सीन लगेगी जानें

Vaccination for Children : देश में 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी वैकसीनेशन 16 मार्च यानी बुधवार से शुरू होगा. बारह से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को हैदराबाद स्थित ‘बायोलॉजिकल इवांस' द्वारा निर्मित कोविड-19 रोधी ‘कोर्बेवैक्स' वैकसीन की खुराक दी जाएगी.

Vaccination for Children : केंद्र की मोदी सरकार अब बच्‍चों को लेकर सजग हो चुकी है. अब सरकार की ओर से आपके बच्‍चों को कोरोना वैकसीन लगाई जाएगी. इस संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को जानकारी दी है. इस बाबत मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्‍सीनेशन 16 मार्च 2022 से शुरू होगा. केवल कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का उपयोग 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए किया जाएगा.

कौन सी वैक्‍सीन लगेगी बच्‍चों को

आपको बता दें कि देश में 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी वैक्सीनेशन 16 मार्च यानी बुधवार से शुरू होगा. बारह से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को हैदराबाद स्थित ‘बायोलॉजिकल इवांस’ द्वारा निर्मित कोविड-19 रोधी ‘कोर्बेवैक्स’ वैकसीन की खुराक दी जाएगी. मांडविया ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित. मुझे बताते हुए खुशी है कि 16 मार्च से 12 से 13 तथा 13 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी वैक्सीन शुरू हो रहा है. साथ ही 60 से अधिक आयु के सभी लोग अब एहतियाती खुराक ले पाएंगे. मेरा बच्चों के परिजन तथा 60 से अधिक आयु के लोगों से आग्रह है वे वैक्‍सीन जरूर लगवाएं.

करीब 7.11 करोड़ बच्चों का वैक्सीनेशन

मांडविया ने बच्चों के परिवारों और 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों से भी आग्रह किया कि वे वैक्‍सीनेशन जरूर करवाएं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केन्द्र सरकार ने वैज्ञानिक निकायों के साथ विचार-विमर्श के बाद 12-13 वर्ष और 13-14 वर्ष आयुवर्ग के (2008 से 2010 में जन्मे) बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी वैकसीनेशन शुरू करने का निर्णय किया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नये आयु वर्ग के करीब 7.11 करोड़ बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.


बूस्टर डोज खुराक के बारे में जानें

सूत्रों की मानें तो ‘बायोलॉजिकल ई लिमिटेड’ ने केंद्र को ‘कोर्बेवैक्स’ की 5 करोड़ खुराक की आपूर्ति की है और वैक्सीन राज्यों को वितरित किये गए हैं. केंद्र ने यह भी कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज देने के लिए विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रस्त होने से संबंधित खंड को हटा दिया जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि इसलिए, 16 मार्च 2022 से, 60 वर्ष से अधिक आयु की पूरी आबादी कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए पात्र होगी.

भाषा इनपुट के साथ

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें