Mango Leaf Benefits: आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानिए आम के पत्ते खाने से कौन सी बीमारी दूर होती है?

Mango Leaf Benefits: आम के साथ-साथ उसके पत्ते भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इस बारे में हम बात करेंगे डॉक्टर नवीन चौहान जी से कि आम के पत्ते खाने से हमारी सेहत को क्या क्या लाभ मिलते हैं.

By Shweta Pandey | April 27, 2024 5:04 PM

Mango Leaf Benefits: गर्मी के साथ-साथ फलों का राजा आम का भी सीजन शुरू हो जाता है. यही मौसम होता है जब आम पाया जाता है. शायद ही कोई होगा जिसे आम खाना अच्छा नहीं लगता होगा. बच्चे हो या फिर बुजुर्ग सभी को आम खाना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है. यह खाने में स्वादिष्ट के साथ-साथ कई सारे पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम के पत्ते भी सेहत के लिए काफी लाभकारी होते हैं. चलिए जानते हैं आयुर्वेदिक डॉक्टर नवीन चौहान जी से आम का पत्ता खाने से कौन सी बीमारी दूर होती है?

आम के पत्ते में क्या पाया जाता है?

दरअसल आम के पत्ता में कई सारे विटामिन्स, बीटा-कैरोटीन, राइबोफ्लेविन, स्टेरॉयड और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाया जाता है जो हमारे शरीर को कई सारी बीमारियों से बचाता है. इसका उपयोग औषधीय बनाने में भी किया जाता है. चलिए जानते हैं आम के पत्ते के फायदे…

डायबिटीज करें कंट्रोल

अगर कोई डायबिटीज के मरीज हैं तो उनके लिए आम का पत्ता अमृत से कम नहीं होगा. सुबह खाली पेट आम के पत्ते आप अगर खाते हैं तो इससे शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा. क्योंकि इसमें पाए जाने वाले टैनिंस डायबिटीज को ठीक करने में मदद करता है. अगर आप आम का पत्ता नहीं खा पा रहे हैं तो इसे सुखाकर पाउडर बनाकर पानी में उबालकर फी सकते हैं. यह भी डायबिटीज को कंट्रोल करने में सहयोग करेगा.

पेट को रखें दुरुस्त

आम के पत्ते खाने से पेट संबंधी सभी समस्याओं से निजात मिलता है. इसके ले आपको सबसे पहले आम के पत्तों को एक कटोरा पानी में भिगोकर रातभर के लिए रखना होगा और सुबह में खाली पेट उस पानी को पिएं. इससे भी आपको पेट से जुड़ी जितनी भी दिक्कतें होंगी सभी दूर हो जाएंगी.

Also Read: आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानिए गर्भवती महिलाओं को क्या खाना चाहिए जिससे बच्ची की स्किन अच्छा हो

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में

आम के पत्ते खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में बना रहता है. इसकी पत्तियों में हाइपोटेंसिव गुण पाए जाते हैं जो ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करते हैं. अगर आप रोज दो आम के पत्ते खाते हैं तो इससे आपका बीपी काबू में रहेगा.

जुकाम में फायदेमंद

आम के पत्ते खाने से जुकाम सही हो सकता है. इसके लिए आम के पत्तियों को पहले पानी में डालकर उबाल लें और उस पानी को छान लें. फिर उसमें एक चम्मच शहद मिला लें और धीरे-धीरे पिएं. इससे भी आपको जुकाम से राहत मिल सकती है.

Also Read: स्वामी रामदेव बाबा से जानिए गर्मी से बचने के उपाय

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version