19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विटामिन B12 की कमी दूर करने के लिए क्या करें?

Vitamin B12 Deficiency : अगर आपके शरीर में विटामिन b12 की कमी है तो आपको अपनी डाइट में कुछ बदलाव से इस कमी को दूर किया जा सकता है.

Vitamin B12 Deficiency : अगर आपके शरीर में विटामिन b12 की कमी है तो आपको अपनी डाइट में कुछ बदलाव से इस कमी को दूर किया जा सकता है. लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि आपके शरीर में विटामिन बी12 की कमी है या नहीं? वैसे तो हर व्यक्ति को दो-तीन महीने के अंतराल पर एक बार अपने खून की जांच जरूर करवानी चाहिए लेकिन अगर आप किसी कारण वश नियमित रूप से अपनी जांच नहीं करवाते हैं, तो ऐसे में आपके लिए विटामिन b12 की कमी के लक्षणों को समझना जरूरी है.

Vitamin B12 Deficiency : विटामिन b12 की कमी के लक्षण

  • बहुत ज्यादा थकान होना
  • कमजोरी
  • जुकाम
  • उल्टी
  • डायरिया
  • वजन गिरना
  • जबान लाल होना
  • मुंह में छाले होना
  • त्वचा का पीला पड़ जाना

Vitamin B12 Deficiency : विटामिन b12 कि कमी के अन्य लक्षण

पैरों में सुन्नपन या चुभन होना, चलने में परेशानी, सोचने समझने में परेशानी होना, या याददाश्त में कमी आना भी इसके कुछ न्यूरोलॉजिकल लक्षण होते हैं. विटामिन b12 मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है. इसकी कमी से तनाव, अवसाद, और चिढ़ जैसी समस्या हो सकती है. इसके अतिरिक्त सांस फूलना या फिर सांस ना आना, सर में दर्द, अपच, भूख न लगना, पसीने से तरबतर हो जाना और आंखों से दिखने में समस्या होना भी इसके लक्षण होते हैं.

अगर आपको यह लक्षण दिखते हैं, तो तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें और जरूरी जांच करवाएं. इस बात का ध्यान रखें कि बिना जांच करवाए और चिकित्सक से परामर्श लिए, अपने मन से किसी भी तरह की दवाई या सप्लीमेंट लेने से बचें, क्योंकि जरूरी नहीं है इन लक्षणों का कारण विटामिन b12 की कमी ही हो. शरीर में किसी और समस्या के कारण भी यह लक्षण दिख सकते हैं.

Vitamin B12 Deficiency : विटामिन b12 की कमी होने पर क्या खाएं

Soyabean : सोयाबीन

सोयाबीन में विटामिन बी12 की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है. विटामिन b12 की कमी को दूर करने के लिए आप सोया मिल्क, टोफू, या सोयाबीन का तेल खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Dairy Products : डेयरी प्रोडक्ट्स

शरीर में विटामिन b12 की कमी होने पर डेयरी प्रोडक्ट्स काफी फायदा करते हैं. डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे की दही, दूध, बटर, मट्ठा आदि में विटामिन b12 की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है.

Eggs : अंडे

अंडे का सेवन करने से शरीर को प्रोटीन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में मिलता है. इसके साथ ही अंडे में विटामिन b12 की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है, इसलिए या आपकी ओवरऑल हेल्थ का ध्यान रखता है.

Mushroom : मशरूम

मशरूम में विटामिन b12 की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है, जो शरीर में विटामिन b12 की कमी को दूर करने में सहायक होता है. इसके अलावा इसमें प्रोटीन कैल्शियम और आयरन जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं.

विटामिन B12 की कमी कैसे दूर की जा सकती है?

विटामिन B12 की कमी को पशु उत्पादों जैसे अंडे, मांस, मछली, और डेयरी उत्पादों के सेवन से दूर किया जा सकता है. इसके अलावा, डॉक्टर से परामर्श लेकर विटामिन B12 के सप्लीमेंट्स या इंजेक्शन भी लिए जा सकते हैं.

विटामिन B12 की कमी क्या है?

विटामिन B12 की कमी तब होती है जब शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन B12 नहीं मिल पाता, जिससे लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण सही तरीके से नहीं हो पाता और तंत्रिका तंत्र पर असर पड़ सकता है.

विटामिन B12 की कमी के लक्षण क्या होते हैं?

थकान, कमजोरी, सिरदर्द, ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत, हाथ-पैरों में झुनझुनी या सुन्नपन, सांस की तकलीफ, और त्वचा का पीला पड़ना विटामिन B12 की कमी के सामान्य लक्षण हैं.

विटामिन B12 की कमी किन कारणों से होती है?

विटामिन B12 की कमी आमतौर पर शाकाहारी लोगों में अधिक होती है, क्योंकि यह मुख्य रूप से पशु उत्पादों में पाया जाता है. इसके अलावा, पेट की बीमारियों, खराब पाचन, और उम्र बढ़ने से भी इसका अवशोषण कम हो सकता है.

विटामिन B12 की कमी से कौन सी बीमारियाँ हो सकती हैं?.

लंबे समय तक विटामिन B12 की कमी से एनीमिया, न्यूरोलॉजिकल समस्याएं, मानसिक स्वास्थ्य विकार, और मांसपेशियों की कमजोरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें